विधायक ने SSP अभिमन्यु के खिलाफ खोला मोर्चा : 50 लोगों पर झूठा मुकदमा बर्दाश्त नहीं करूंगा – विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा

by
तरनतारन। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर भड़ास निकालने वाले खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने अब जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा के खिलाफ फ्रंट खोल दिया है।
उनका कहना है कि नौ अप्रैल को सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की गांव कोट मोहम्मद खां में गोली लगने से हुई मौत के मामले में सही तथ्यों को छिपाया गया है। सत्तारुढ़ पार्टी को बदनाम करने के लिए गांव के सरपंच कुलदीप सिंह व उसके पारिवारिक सदस्यों समेत 50 लोगों के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह से झूठा है।
विधायक लालपुरा ने कहा कि पुलिस की ओर से जिन लोगों को आरोपित करार दिया गया है, उनके साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं जमीर की आवाज पर चुप बैठने वाला नहीं हूं।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा पर कई संगीन आरोप लगाए। दरअसल, हलका खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में दो गुटों में चले आ रहे विवाद के बीच नौ अप्रैल की रात को थाना गोइंदवाल साहिब के सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी।  मौके पर मौजूद डीएसपी अतुल सोनी के बयानों पर गांव के सरपंच कुलदीप सिंह, उसके भाई अमनदीप सिंह, पत्नी अमृतपाल कौर समेत 50 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। जिनमें शिअद से संबंधित पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह कोट भी शामिल है।
 पुलिस ने सरपंच व उसके परिवार के सदस्यों समेत करीब 20 आरोपितों को जेल भेज दिया। विधायक लालपुरा ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की जिस रिवॉल्वर की गोली से मौत हुई। वह रिवॉल्वर पंजाब पुलिस के कर्मी का था। सवाल यह पैदा होता है कि पुलिस के उक्त कर्मी को ड्यूटी दौरान लाइसेंसी रिवॉल्वर अपने पास रखने की अनुमति किसने दी।
विधायक लालपुरा ने दावा किया कि जिले के एसएसपी द्वारा मामले के असल तथ्यों को छिपाकर सरकार व विभाग को गुमराह कर उक्त केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने की पूरी कार्रवाई में नीचले स्तर के अधिकारियों पर दबाव बनाया गया।
लालपुरा ने कहा कि जेल में बंद कुलदीप सिंह के भाई अमनदीप सिंह पर अमृतसर पुलिस द्वारा अवैध पिस्टलों की बरामदगी का दावा करने व गैंग्सटरों से संबंधित होने बाबत एक और झूठी एफआइआर दर्ज की गई है। एसएसपी राणा ने विभाग को गुमराह कर सरकार को बदनाम करने में कसर नहीं छोड़ी।
‘धक्केशाही के खिलाफ चुप बैठने वाला नहीं’
मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कहा कि एसएसपी की उक्त धक्केशाही के खिलाफ फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल को मिल चुके हैं। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
फिर भी जमीन की आवाज पर मैं चुप बैठने वाला नहीं। हत्या के झूठे मामले में नामजद 50 बेकसूर लोगों को बचाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को मिला जाएगा, ताकि एसएसपी की धक्केशाही रोक कर बेकसूर लोगों को इंसाफ दिलाया जा सके।
घटना के समय सब डिविजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी मौके पर मौजूद थे। वह जिम्मेदार अधिकारी हैं। उन्हीं के बयानों के आधार पर थाना गोइंदवाल साहिब में एफआइआर दर्ज की गई। जिसकी अभी जांच भी जारी है। जांच में अगर कोई बेकसूर पाया जाता है तो उसको कलीनचिट दी जाती है। बिना वजह पुलिस किसी के खिलाफ भी झूठी एफआइआर दर्ज नहीं करती। …अजयराज सिंह (एसपी आइ)
जांच के बाद दर्ज किया केस
सब-इंस्पेक्टर हत्याकांड में पूरी जांच के बाद ही एफआइआर दर्ज की गई है। जिसकी अगलेरी जांच एसपी (आइ) अजयराज सिंह कर रहे हैं। विधायक लालपुरा को अगर जांच पर कोई आपत्ति है तो उक्त जांच बाहरी जिले के पुलिस अधिकारियों से करवा सकते हैं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से न्याय प्रणाली को जवाबदेह होता है। बतौर विधायक मुख्यमंत्री को मिलना उनका अधिकार है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव बारपुर में नए लगाए जाने वाले स्टोन क्रशर के मालिको दुारा तीस से चालीस फुट तक अवैध खुदाई करने के गांव वासियों ने लगाए आरोप

बारपुर गांव के निकट लगाए जा रहे क्रशर के कार्य को तुंरत बंद करवाया जाए : पूर्व सरपंच सुरिंद्रपाल व बलदेव सिंह गढ़शंकर। गांव बारापुर के वन क्षेत्र में स्टोन क्रशर लगाने के लिए...
article-image
पंजाब

Vastu can prove to be

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/June 13 :  Man has also been called the statue of mistakes, if a person wants to make tomorrow golden by learning from the mistakes of the past, then he will have to...
article-image
पंजाब

भाषा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल नसराला में शानदार नाटक कार्यक्रम : विद्यार्थियों ने मिमिक्री का प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब हंसाया

होशियारपुर, 19 अक्टूबर: भाषा विभाग, पंजाब, पटियाला के दिशानिर्देशों के तहत, जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर ने भाषा मंच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नसराला के सहयोग से एक अद्भुत नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया।...
article-image
पंजाब

चार लोगों की बिस्त दोआब नहर में डूबने से हुई मौत, रेलिंग न होने के कारण लोगों के लिए यमराज बन गई बिस्त दोआब नहर

माहिलपुर – कोटफातुही से गुजरने वाली बिस्त दोआब नहर में शुक्रवार को रात साढ़े दस बजे दो वाहन चालकों के सुंतलन विगड़ जाने के कारण नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो...
Translate »
error: Content is protected !!