विधायक ने SSP अभिमन्यु के खिलाफ खोला मोर्चा : 50 लोगों पर झूठा मुकदमा बर्दाश्त नहीं करूंगा – विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा

by
तरनतारन। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर भड़ास निकालने वाले खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने अब जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा के खिलाफ फ्रंट खोल दिया है।
उनका कहना है कि नौ अप्रैल को सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की गांव कोट मोहम्मद खां में गोली लगने से हुई मौत के मामले में सही तथ्यों को छिपाया गया है। सत्तारुढ़ पार्टी को बदनाम करने के लिए गांव के सरपंच कुलदीप सिंह व उसके पारिवारिक सदस्यों समेत 50 लोगों के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह से झूठा है।
विधायक लालपुरा ने कहा कि पुलिस की ओर से जिन लोगों को आरोपित करार दिया गया है, उनके साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं जमीर की आवाज पर चुप बैठने वाला नहीं हूं।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा पर कई संगीन आरोप लगाए। दरअसल, हलका खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में दो गुटों में चले आ रहे विवाद के बीच नौ अप्रैल की रात को थाना गोइंदवाल साहिब के सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी।  मौके पर मौजूद डीएसपी अतुल सोनी के बयानों पर गांव के सरपंच कुलदीप सिंह, उसके भाई अमनदीप सिंह, पत्नी अमृतपाल कौर समेत 50 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। जिनमें शिअद से संबंधित पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह कोट भी शामिल है।
 पुलिस ने सरपंच व उसके परिवार के सदस्यों समेत करीब 20 आरोपितों को जेल भेज दिया। विधायक लालपुरा ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की जिस रिवॉल्वर की गोली से मौत हुई। वह रिवॉल्वर पंजाब पुलिस के कर्मी का था। सवाल यह पैदा होता है कि पुलिस के उक्त कर्मी को ड्यूटी दौरान लाइसेंसी रिवॉल्वर अपने पास रखने की अनुमति किसने दी।
विधायक लालपुरा ने दावा किया कि जिले के एसएसपी द्वारा मामले के असल तथ्यों को छिपाकर सरकार व विभाग को गुमराह कर उक्त केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने की पूरी कार्रवाई में नीचले स्तर के अधिकारियों पर दबाव बनाया गया।
लालपुरा ने कहा कि जेल में बंद कुलदीप सिंह के भाई अमनदीप सिंह पर अमृतसर पुलिस द्वारा अवैध पिस्टलों की बरामदगी का दावा करने व गैंग्सटरों से संबंधित होने बाबत एक और झूठी एफआइआर दर्ज की गई है। एसएसपी राणा ने विभाग को गुमराह कर सरकार को बदनाम करने में कसर नहीं छोड़ी।
‘धक्केशाही के खिलाफ चुप बैठने वाला नहीं’
मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कहा कि एसएसपी की उक्त धक्केशाही के खिलाफ फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल को मिल चुके हैं। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
फिर भी जमीन की आवाज पर मैं चुप बैठने वाला नहीं। हत्या के झूठे मामले में नामजद 50 बेकसूर लोगों को बचाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को मिला जाएगा, ताकि एसएसपी की धक्केशाही रोक कर बेकसूर लोगों को इंसाफ दिलाया जा सके।
घटना के समय सब डिविजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी मौके पर मौजूद थे। वह जिम्मेदार अधिकारी हैं। उन्हीं के बयानों के आधार पर थाना गोइंदवाल साहिब में एफआइआर दर्ज की गई। जिसकी अभी जांच भी जारी है। जांच में अगर कोई बेकसूर पाया जाता है तो उसको कलीनचिट दी जाती है। बिना वजह पुलिस किसी के खिलाफ भी झूठी एफआइआर दर्ज नहीं करती। …अजयराज सिंह (एसपी आइ)
जांच के बाद दर्ज किया केस
सब-इंस्पेक्टर हत्याकांड में पूरी जांच के बाद ही एफआइआर दर्ज की गई है। जिसकी अगलेरी जांच एसपी (आइ) अजयराज सिंह कर रहे हैं। विधायक लालपुरा को अगर जांच पर कोई आपत्ति है तो उक्त जांच बाहरी जिले के पुलिस अधिकारियों से करवा सकते हैं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से न्याय प्रणाली को जवाबदेह होता है। बतौर विधायक मुख्यमंत्री को मिलना उनका अधिकार है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोट से वाया मैहिंदवानी हिमाचल प्रदेश की सीमा तक बनी सडक़ की हालत डेढ वर्ष के भीतर हुई बदतर एक दर्जन जगह पर पचास से सौ मीटर तक सडक़ पर से तो प्रीमिकस ही नदारद, जगह जगह पत्थर विखरे

गढ़शंकर: गांव मैहिंदवानी से कोट तक डेढ वर्ष पहले वनी सडक़ की हालत बद से बदतर हो गई है। सडक़ पर जगह जगह सौ सौ मीटर तक गड्डे पडऩे से साफ हो गया है...
article-image
पंजाब

आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की तैयारी पंजाब के युवाओं को अब करवाएगी पंजाब सरकार : सेहत व परिवार भलाई, बिजली व मेडिकल खोज विभाग में भर्ती हुए 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

चंडीगढ़ : आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की तैयारी पंजाब के युवाओं को अब पंजाब सरकार करवाएगी। उन्हें निजी कोचिंग संस्थानों को यूपीएससी की तैयारी के खातिर मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी। पूरे पंजाब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सौतोली मां ही बन गई साली – पिता को पसंद आ गई बहू की बहन : मां बेटे ने की दोनों बहनों से की शादी

सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक 70 वर्षीय पिता और उसके बेटे ने दो बहनों से शादी कर ली. इस घटना ने रिश्तों का एक जाल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोलियों की तड़तड़ाहट – ट्रिपल मर्डर, गुरुद्वारे के पास एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

फिरोजपुर : फिरोजपुर जिले में मंगलवार को बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.।हत्या की यह वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई।...
Translate »
error: Content is protected !!