विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने सरकारी स्कूल घंटा घर व नई आबादी स्कूल में हुए विकास कार्यों का किया उद्घाटन

by

कहा, पंजाब सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को करेगी मजबूत

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।

 

यह विचार विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने आज विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में दो सरकारी स्कूलों में 23.76 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए किया। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर में हुए विकास कार्यों व सरकारी हाई स्कूल नई आबादी में बने क्लासरुम का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक जिंपा ने सरकारी स्कूल घंटा घर व सरकारी स्कूल नई आबादी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को क्रमशः 11 सौ व 21 सौ रुपए भेंट किए। उन्होंने सरकारी हाई स्कूल नई आबादी की फाइन आर्ट प्रतियोगिता में पहले दो स्थानों पर आई छात्राओं को 1100-1100 रुपए की पुरस्कार राशि भी अपनी ओर से भेंट की। पार्षद विजय अग्रवाल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर को अपनी तरफ से 11 हजार रुपए भेंट किए।

विधायक जिंपा ने कहा कि शिक्षा क्रांति पंजाब में बड़ा बदलाव ला रही है और लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों से हटाकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का यह रुझान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा स्कूलों में लाई गई शिक्षा क्रांति का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी और स्कूलों में सुविधाएं मिलने से विद्यार्थियों का मनोबल और बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिकता से भरपूर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को विदेशों में भेजकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, संतोष सैनी, मनी गोगिया, राजू खत्री, बहादुर सिंह सुनेत, सुप्रीत सिंह, राकेश कुमार बिल्ला, अर्जुन शर्मा, दर्शन लाल, विजय अरोड़ा, प्रिंसिपल करुन शर्मा, शैलेंद्र ठाकुर, तरलोचन सिंह, भारत भूषण, रविंदर कौर, कंचन, राज बहादुर, सुरिंदर कुमार, रेशम लाल, श्रुति शर्मा, चंद्र प्रकाश सैनी, पूनम विर्दी, संदीप सूद, रोशन लाल, सुरजीत राजा, प्रवीन कुमारी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

गढ़शंकर, 21 जून: एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर द्वारा सोसायटी के चेयरमैन कैप्टन आर.एस. पठानिया के नेतृत्व में स्थानीय ईसीएचएस केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके कर्नल दुर्गा सिंह थापा इंचार्ज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

विवाद खत्म… पटना साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब तख्त ने वापस लिए अपने फैसले

अमृतसर :  श्री अकाल तख्त साहिब और  तख्त श्री पटना साहिब  के बीच लंबे चल रहे विवाद को आज श्री अकाल तख्त साहिब में हुई पांच सिंह साहिबान की बैठक और पटना साहिब में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

50 लाख रुपये कर दी पेमेंट : हिमाचल में एक और घोटाला, पंचायतों में स्कूटर-बाइक में रेत और बजरी की सप्लाई

एएम नाथ।  नाहन :  हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की दो पंचायतों में स्कूटर और बाइक पर रेत-बजरी की ढुलाई का मामला सामने आया है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इसमें 50 लाख रुपये...
article-image
पंजाब

बाबू मंगू राम जी ने देश की आजादी में अमूल्य योगदान दिया था : सांसद दूलो

 गढ़शंकार :  सांसद शमशेर सिंह दूलो ने आज गांव मुगगोवाल में बाबू मंगू राम जी की याद में दस लाख रूपये की लागत से बनने वाली लाईबरेरी की आधारशिला रखी| लाईबरेरी का शिलान्यास करने...
Translate »
error: Content is protected !!