विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने सरकारी स्कूल घंटा घर व नई आबादी स्कूल में हुए विकास कार्यों का किया उद्घाटन

by

कहा, पंजाब सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को करेगी मजबूत

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।

 

यह विचार विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने आज विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में दो सरकारी स्कूलों में 23.76 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए किया। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर में हुए विकास कार्यों व सरकारी हाई स्कूल नई आबादी में बने क्लासरुम का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक जिंपा ने सरकारी स्कूल घंटा घर व सरकारी स्कूल नई आबादी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को क्रमशः 11 सौ व 21 सौ रुपए भेंट किए। उन्होंने सरकारी हाई स्कूल नई आबादी की फाइन आर्ट प्रतियोगिता में पहले दो स्थानों पर आई छात्राओं को 1100-1100 रुपए की पुरस्कार राशि भी अपनी ओर से भेंट की। पार्षद विजय अग्रवाल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर को अपनी तरफ से 11 हजार रुपए भेंट किए।

विधायक जिंपा ने कहा कि शिक्षा क्रांति पंजाब में बड़ा बदलाव ला रही है और लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों से हटाकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का यह रुझान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा स्कूलों में लाई गई शिक्षा क्रांति का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी और स्कूलों में सुविधाएं मिलने से विद्यार्थियों का मनोबल और बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिकता से भरपूर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को विदेशों में भेजकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, संतोष सैनी, मनी गोगिया, राजू खत्री, बहादुर सिंह सुनेत, सुप्रीत सिंह, राकेश कुमार बिल्ला, अर्जुन शर्मा, दर्शन लाल, विजय अरोड़ा, प्रिंसिपल करुन शर्मा, शैलेंद्र ठाकुर, तरलोचन सिंह, भारत भूषण, रविंदर कौर, कंचन, राज बहादुर, सुरिंदर कुमार, रेशम लाल, श्रुति शर्मा, चंद्र प्रकाश सैनी, पूनम विर्दी, संदीप सूद, रोशन लाल, सुरजीत राजा, प्रवीन कुमारी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

19 साल की लड़की से दुष्कर्म : दो सगे भाईयों सहित तीन पर दुष्कर्म करने और धमकियां देने के आरोप पर मामला दर्ज , 2 ग्रिफ्तार , एक फरार

गढ़शंकर, 8 सितम्बर l थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक 19 वर्षीय लड़की के बयान पर कार्रवाई करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो लोगों सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राज्यसभा से सस्पेंड आप सांसद राघव चड्ढा : अगले सत्र में भी रहेंगे संजय सिंह बाहर

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक वे सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं सकेंगे। आप के...
article-image
पंजाब

खालसा वैररियर्स ने इंडियन नेवी को 2-1 से पराजित किया तो सीएफए व एसबीबीएस पेनल्टी किक्स में बराबर

59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा दिन। माहिलपुर – प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 59 वे ऑल इंडिया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आईटीआई पास युवाओं को सेना में टैकनीकल पोस्ट में किया जाएगा भर्ती : हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में एक जागरूकता कैम्प

ऊना :देश में आईआईटी, ट्रिपल आईटी इंजीनीयरों के अलावा देश में आज आईटीआई कारीगरों की मांग वढ़ती नजर आ रही है । इसलिए मोदी सरकार का लक्ष्य गांव गांव में आईटीआई खोल कर हर...
Translate »
error: Content is protected !!