विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने सरकारी स्कूल घंटा घर व नई आबादी स्कूल में हुए विकास कार्यों का किया उद्घाटन

by

कहा, पंजाब सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को करेगी मजबूत

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।

 

यह विचार विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने आज विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में दो सरकारी स्कूलों में 23.76 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए किया। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर में हुए विकास कार्यों व सरकारी हाई स्कूल नई आबादी में बने क्लासरुम का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक जिंपा ने सरकारी स्कूल घंटा घर व सरकारी स्कूल नई आबादी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को क्रमशः 11 सौ व 21 सौ रुपए भेंट किए। उन्होंने सरकारी हाई स्कूल नई आबादी की फाइन आर्ट प्रतियोगिता में पहले दो स्थानों पर आई छात्राओं को 1100-1100 रुपए की पुरस्कार राशि भी अपनी ओर से भेंट की। पार्षद विजय अग्रवाल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर को अपनी तरफ से 11 हजार रुपए भेंट किए।

विधायक जिंपा ने कहा कि शिक्षा क्रांति पंजाब में बड़ा बदलाव ला रही है और लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों से हटाकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का यह रुझान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा स्कूलों में लाई गई शिक्षा क्रांति का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी और स्कूलों में सुविधाएं मिलने से विद्यार्थियों का मनोबल और बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिकता से भरपूर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को विदेशों में भेजकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, संतोष सैनी, मनी गोगिया, राजू खत्री, बहादुर सिंह सुनेत, सुप्रीत सिंह, राकेश कुमार बिल्ला, अर्जुन शर्मा, दर्शन लाल, विजय अरोड़ा, प्रिंसिपल करुन शर्मा, शैलेंद्र ठाकुर, तरलोचन सिंह, भारत भूषण, रविंदर कौर, कंचन, राज बहादुर, सुरिंदर कुमार, रेशम लाल, श्रुति शर्मा, चंद्र प्रकाश सैनी, पूनम विर्दी, संदीप सूद, रोशन लाल, सुरजीत राजा, प्रवीन कुमारी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बाप के साथ मायके जा रही बेटी को बाइक सवार लूटेरों ने लूटा

गढ़शंकर – गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव हैबोवाल व कहनपुर खूही के पास बाइक पर सवार होकर अपने सुसराल से पिता के साथ मायके जा रही बेटी से तीन लूटेरों ने सोने के...
article-image
पंजाब

Pain of Families Who Lost

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 7 : Dr. Raj Kumar Chabbewal, Member of Parliament from Hoshiarpur, expressed deep sorrow over the tragic bus accident near Dasuya on Monday morning, in which nine people lost their...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा – विनेश को सभी तरह की मेडिकल और इमोशनल सपोर्ट दे रहे : रातभर हुई वजन घटाने की कोशिश- काटे बाल, डॉ. ने बताया क्यों फेल हुईं विनेश

रिस ओलंपिक 2024 के 50kg महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। उनका वजन जरूरी 50kg से 100 ग्राम अधिक था। IOA की अध्यक्ष पीटी...
Translate »
error: Content is protected !!