विधायक राणा गुरजीत सिंह पर 25 हजार रुपए जुर्माना : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कोर्ट में पेश नहीं होने पर

by

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला से कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह को कोर्ट में पेश नहीं होने पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया है। हाईकोर्ट ने उन्हें इस जुर्माना राशि को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में पुअर पेशेंट्स वेलफेयर फंड में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की आगामी सुनवाई के लिए 4 नवंबर 2022 की तिथि निर्धारित की है। उलेखनीय ही कि विधानसभा हलका कपूरथला आप पार्टी से रिटायर्ड जज मंजू राणा ने चुनाव लड़ा था। उन्होंने मतदान केंद्र में अधिकारियों और राणा गुरजीत सिंह की मिलीभगत बताते हुए उन पर मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। मंजू राणा का आरोप था कि चुनाव के दौरान जितने वोट पड़े थे, मतगणना के समय उससे अधिक वोट मशीन से निकले हैं।
पार्षद की एक बूथ पर 2 वोट बनी हैं और दोनों वोट का मतदान :
मंजू राणा ने मतगणना में गड़बड़ी बताते हुए चार दिन तक धरना दिया था। उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप लगा केस दर्ज किए जाने की मांग रखी। उन्होंने प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से हिदायत दी थी कि जो गलत कार्य वह पहले करते रहे हैं, उसे छोड़ दें और ईमानदारी से कार्य करें। उस समय शहर के पार्षद भी धरना स्थल पर उनसे आकर मिले थे। मंजू राणा ने आरोप लगाए थे कि शहर के एक पार्षद की एक बूथ पर 2 वोट बनी हैं और दोनों वोट का मतदान किया गया। इस प्रकार की धांधली के कारण विपक्षी प्रत्याशी विजेता बना है।
दशहरे पर भी हुआ था विवाद :
10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक दो दिन पहले हाईकोर्ट ने एसएसपी कपूरथला को 3 सप्ताह के भीतर स्पीकिंग ऑर्डर देने के निर्देश दिए थे। आप की उम्मीदवार और रिटायर्ड जज मंजू राणा ने कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंत्री राणा गुरजीत पर दशहरे वाले दिन मंजू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप था।

मंजू राणा ने कहा था कि दशहरे के दिन आप द्वारा लगाई गई छबील के दौरान तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पानी ऑफर किया गया था। तब राणा द्वारा उन्हें देखते हुए (आपत्तिजनक टिप्पणी) कलरफुल रिमार्क्स पास किए गए थे। थाना सिटी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर मंजू राणा को हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूपी की सास ने लुटा हिमाचली दामाद : डॉलर, कैश और BMW कार भी ले गई, पुलिस ने सास के खिलाफ कर लिया केस दर्ज

एएम नाथ : चंडीगढ़  :   हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने अपनी ही सास पर फ्लैट में लूटपाट के आरोप लगाए हैं।  युवक ने चंडीगढ़ पुलिस  को शिकायत दी और घर से...
article-image
पंजाब

चंद मिनट के 3 करोड़ लेता है ये सिंगर – कभी हिंदू से बन गया था मुस्लिम : अंबानी भी हैं इनके फैन, नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिल्मों की कहानी लोगों को जितना बांधे रखती है उतना ही फिल्मों के गाने भी लोगों को कई बार सीट से चिपकाए रखते हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो अपनी स्टोरी लाइन से...
article-image
पंजाब

ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अड्डा झुंगियां (बीनेवाल) में रक्तदान शिविर का आयोजन, कैंप के दौरान 74 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

गढ़शंकर- ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल द्वारा इलाके के समाजसेवी लोगों की सहायता से तथा ब्लड डोनर्स काउंसल नवांशहर के तकनीकी सहयोग से शहीद करतार सिंह सराभा की याद को समर्पित दूसरा रक्तदान शिविर...
article-image
पंजाब

नैशनल स्कालरशिप में धमाई स्कूल की चुनी गई छात्रा प्रिया लोई को सम्मानित किया

गढ़शंकर: 22 जुलाई : राज्य साइंस शिक्षा संस्थान पजाब मोहाली द्वारा स्कालरशिप के लिए हर साल ली जाती नैशनल मींस-कम-मैरिट स्कालरशिप में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धमाई की छात्रा प्रिया लोई ने परीक्षा पास...
Translate »
error: Content is protected !!