विधायक राणा गुरजीत सिंह पर 25 हजार रुपए जुर्माना : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कोर्ट में पेश नहीं होने पर

by

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला से कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह को कोर्ट में पेश नहीं होने पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया है। हाईकोर्ट ने उन्हें इस जुर्माना राशि को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में पुअर पेशेंट्स वेलफेयर फंड में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की आगामी सुनवाई के लिए 4 नवंबर 2022 की तिथि निर्धारित की है। उलेखनीय ही कि विधानसभा हलका कपूरथला आप पार्टी से रिटायर्ड जज मंजू राणा ने चुनाव लड़ा था। उन्होंने मतदान केंद्र में अधिकारियों और राणा गुरजीत सिंह की मिलीभगत बताते हुए उन पर मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। मंजू राणा का आरोप था कि चुनाव के दौरान जितने वोट पड़े थे, मतगणना के समय उससे अधिक वोट मशीन से निकले हैं।
पार्षद की एक बूथ पर 2 वोट बनी हैं और दोनों वोट का मतदान :
मंजू राणा ने मतगणना में गड़बड़ी बताते हुए चार दिन तक धरना दिया था। उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप लगा केस दर्ज किए जाने की मांग रखी। उन्होंने प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से हिदायत दी थी कि जो गलत कार्य वह पहले करते रहे हैं, उसे छोड़ दें और ईमानदारी से कार्य करें। उस समय शहर के पार्षद भी धरना स्थल पर उनसे आकर मिले थे। मंजू राणा ने आरोप लगाए थे कि शहर के एक पार्षद की एक बूथ पर 2 वोट बनी हैं और दोनों वोट का मतदान किया गया। इस प्रकार की धांधली के कारण विपक्षी प्रत्याशी विजेता बना है।
दशहरे पर भी हुआ था विवाद :
10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक दो दिन पहले हाईकोर्ट ने एसएसपी कपूरथला को 3 सप्ताह के भीतर स्पीकिंग ऑर्डर देने के निर्देश दिए थे। आप की उम्मीदवार और रिटायर्ड जज मंजू राणा ने कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंत्री राणा गुरजीत पर दशहरे वाले दिन मंजू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप था।

मंजू राणा ने कहा था कि दशहरे के दिन आप द्वारा लगाई गई छबील के दौरान तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पानी ऑफर किया गया था। तब राणा द्वारा उन्हें देखते हुए (आपत्तिजनक टिप्पणी) कलरफुल रिमार्क्स पास किए गए थे। थाना सिटी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर मंजू राणा को हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

151 शराब बोतल के साथ महिला गिरफ्तार

गढ़शंकर, 12 दिसंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उससे चंडीगढ़ बिक्री वाली 151 शराब की बोतल बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर जैपाल...
article-image
पंजाब

महामाई के प्रथम नवरात्रि पर किया कंजक पूजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले गौशाला लगेरी रोड माहिलपुर में ब्रह्मलीन संत बाबा चरण दास जी धूने वालों के आशीर्वाद से संत बाबा हरी दास जी...
article-image
पंजाब

फुटबॉल टूर्नामेंट – 8 क्लब, 6 कॉलेज और 8 ग्रामीण टीमें भाग लेंगी : 21वें राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बैठक

गढ़शंकर, 30 जनवरी:  ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर की बैठक यहां ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम खालसा कॉलेज गढ़शंकर में हुई। यह बैठक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. हरविंदर सिंह...
article-image
पंजाब

6 महीने से पैंशन ना मिलने से परेशान पंचयात समितियों व जिला परिषदें से सेवानिवृत हुए पैंशनरों दुारा डायरेकटरों के कार्यालय समक्ष लगाया धरना

मोहाली : गत छे महीने से पैंशन ना मिलने से परेशान पंचयात समितियों व जिला परिषदें से सेवानिवृत हुए पैंशनरों दुारा डायरेकटर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब के मुख्य कार्यालय मोहाली के समक्ष...
Translate »
error: Content is protected !!