विधायक राम कुमार चौधरी ने सीआरएस के तहत नए भवनों का किया लोकापर्ण : बिलांवाली लबाना में तीन व डोगरांवाला में दो मंजिला भवन का किया उद्घाटन

by

बद्दी, 20 जनवरी (तारा) : दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने मगंलवार को एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिल्लावाली लबाना तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोगरावालां के नए भवनों का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिल्लावाली लबाना में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन नए कक्षों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोगरावालां में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो मंजिला भवन का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोगरावालां में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों ने इसे अपग्रेड करने की मांग की जा रही है, जिसे गंभीरता से लिया गया है और भविष्य में इस विद्यालय को आवश्यकतानुसार अपग्रेड किया जाएगा। ये दोनों भवन पी एंड जी तथा राउंड टेबल संस्था के सहयोग से सीएसआर के माध्यम से निर्मित किए गए हैं। उनके कार्यकाल में अब तक सीएसआर के माध्यम से लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आधुनिक भवनों, कक्षाओं एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जा चुका है।
उन्होंने बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को सही दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसी उद्देश्य से पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठा रही है। राजकीय विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा आरंभ की गई है तथा सीबीएसई पैटर्न पर पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा, खेल सुविधाएं तथा सर्वांगीण विकास के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर
राऊंड टेबल इंडिया एरिया के चैयरमैन रितिक चौहान, चंडीगढ़ के चैयरमैन अशीष मितल, परिमल शर्मा, निशांत दीदवानी, नवजोत कौर,भटोली पंचायत के पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल , उप प्रधान बिल्लू खान, पूर्व उप प्रधान दीवान चंद, वार्ड पंच दिलबाग सिंह, रामगोपाल, सुरेंद्र रघुवंशी सोहनलालरघुवंशी, दीपक रघुवंशी, वीरेंद्र ठाकुर,सुरेंदर चंदेल, सुरेंदर ठेकेदार, ठाकुर दास, रमेश ठाकुर, अजय कुमार, हरबंस ठाकुर, बहादुर सिंह, जमील खान, जरनैल सुल्तान, दयाराम रेंजर, पूर्व प्रधान रामलाल चौधरी, मनराज मास्टर, हेड टीचर नसीब चंद, पी एंड जी उद्योग तथा राउंड टेबल संस्था के प्रबंधकगण उपस्थित रहे।
फोटोकैप्शन
दून के विधायक पीएडं जी की ओर से सीएसआर के तहत बनाए भवन का उद्घाटन के अवसर पर

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में निशानदेही और पार्टीशन के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान : राजेश धर्मानी

बिलासपुर 23 जनवरी,    प्रदेश में विशेष इंतकाल अदालतों की भांति निशानदेही और पार्टीशन के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा यह जानकारी प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज कोट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

65 स्कूलों की टास्क फोर्स बैठकें आयोजित : गत दो माह में ऊना सबडिवीज़न में नशामुक्त अभियान के तहत

एएम नाथ / अजायब सिंह बोपाराय ।  ऊना 14 मार्च: ऊना उपमण्डल में नशामुक्त ऊना अभियान के तहत गत दो माह में 65 विद्यालयों में नवचेतना मॉडयूल सिस्टम के तहत स्कूल टास्क फोर्स के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अवैरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों को नवाजा : ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी शिक्षा की बेहतर सुविधाएं : किशोरी लाल

बैजनाथ, 01 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि बच्चों को घर के नजदीक की पढ़ाई के अवसर मिल सकें। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सऊदी अरब में काम करने वालों के लिए बुरी खबर : सऊदी अरब में 26 लाख भारतीय काम करते

चंडीगढ़ : विदेश में काम करने का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर है। खासकर सऊदी अरब में काम करने वालों के लिए, क्योंकि सऊदी अरब में काम करने के नियम बदल...
Translate »
error: Content is protected !!