गढ़शंकर : आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनते ही गढ़शंकर हलके की लिंक सडक़ों पर प्रीमिक्स डालने का कार्य तेजी से आरंभ हो चुका है। इसी प्रकार मंगलवार को विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने गढ़शंकर हलके की सडक़ें चाहालपुर से डघाम, बंगा से डघाम, टूटो मजारा से डंडेवाल, रामपुर कुक्कड़ां रोड से जेजों रोड तक प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरु करवाया गया। जिसकी मदद से कुछ दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने कहा कि पिछली राजनीतिक पार्टियों की सरकारें अक्सर 4 साल खजाना खाली होने का ढिंढोरा पीटती रही हैं। परंतु पंजाब में आप की सरकार बनते सार ही विकासकार्य शुरु हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हलके की अन्य सडक़ों का सुधार भी शीघ्र शुरु किया जाएगा।
इस मौके पर बलदीप सिंह सरपंच, संजय कुमार पीपलीवाल, चरणजीत सिंह चन्नी, देवेन्द्र सिंह सफरी, अशोक कुमार सरपंच हाजीपुर, हरमेश लाल सरपंच रामपुर, खेमराज सरपंच बिलड़ो, ठाकुल गुलशन राणा, सुलेन्द्र कुमार, काका पदराणा, संदीप पारोवाल व वरेन्द्र सिंह मट्टू विशेष तौर पर मौजूद थे।
विधायक रौड़ी ने गढ़शंकर हलके की सडक़ों पर प्रीमिक्स वर्क कार्य का किया शुभारंभ
Jun 07, 2022