गढ़शंकर, 16 अक्तूबर: पंजाब में पंचायती चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। पूरे पंजाब की तरह गढ़शंकर तहसील में पढ़ते गांवों के वोटरों ने भी पूरे उत्साह से मतदान में भाग लिया और अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनकर सरपंच बनाया। इस चुनाव में गांव कुनैल के पूर्व सरपंच तथा सरपंच यूनियन गढ़शंकर के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनी बिट्टू की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु बाला को गांव कुनैल के निवासियों ने सरपंच चुना है। प्रैस से बात करते हुए श्री विनोद कुमार सोनी ने गांव के समूह मतदाताओं का धन्यवाद करते कहा कि गांव के लोगों ने जिस उम्मीद से उनकी पत्नी को सरपंच चुना है वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और लोगों के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ेंगे और गांव के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
विनोद कुमार सोनी की पत्नी रेनू बाला गांव कुनैल की बनी सरपंच
Oct 16, 2024