गढ़शंकर: 25 सितम्बर
सीएचसी बिनेवाल अस्पताल में फार्मेसी अधिकारी मिस नम्रता तथा मिस प्रीति की अगुवाई में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सजावटी तथा औषधि वाले पौधे लगाए गए। इस मौके पर डा. अनुरीत कौर, डा. किरणवीर कौर तथा समूह स्टाफ मैंबर मौजूद थे। मिस नम्रता ने बताया कि ‘फार्मेसी सेहतमंद संसार के लिए कार्रवाई में एकजुट है’, विश्व फार्मासिस्ट दिवस वर्ष 2022 की थीम है। थीम का उद्देश्य विश्व भर में स्वस्थ पर फार्मेसी के सकारात्मक प्रभाव पर प्रदर्शित करना तथा पेशे में एकता को और मजबूत करना है।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सजावटी तथा औषधि वाले पौधे लगाए
Sep 25, 2022