विस सत्र के लिए बुधवार को रणनीति बनाएगा भाजपा विधायक दल : जयराम ठाकुर करेंगे अध्यक्षता

by

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है। धर्मशाला में 26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को शिमला में होगी। इस बैठक में आगामी सत्र के लिए व्यापक रणनीति तय की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। दोनों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में वर्तमान कांग्रेस सरकार के कामकाज की विस्तृत समीक्षा होगी और सत्र के दौरान विपक्ष को किस मुद्दे पर कितना आक्रामक रुख अपनाना है, इस पर विचार-विमर्श होगा।
धर्मशाला के तपोवन में होने वाला शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित है। सरकार की ओर से इस बार 8 बैठकों का कार्यक्रम तय किया गया है। विपक्ष का प्रयास रहेगा कि हर दिन सरकार को घेरने के लिए ठोस मुद्दे और तथ्य पेश किए जाएं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी का फोकस उन मुद्दों पर अधिक रहेगा जिन्हें वह लंबे समय से उठा रहे हैं। कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराध, कर्मचारी और पेंशनरों से जुड़े मसले, आर्थिक स्थिति और बढ़ता ऋण, विकास परियोजनाओं में सुस्ती, दुकानदारों, किसानों और युवाओं से जुड़े लंबित मामलों को लेकर विशेष योजना तैयार की जाएगी।
विधायक दल की बैठक में इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रतिदिन के हिसाब से एक संगठित रणनीति बनाने की योजना है, ताकि सत्र में सरकार को मजबूती से कटघरे में खड़ा किया जा सके। पार्टी नेतृत्व ने सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे, ताकि सत्र को लेकर पार्टी की एकजुटता और तैयारी दोनों मजबूत दिखाई दें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ग्राम स्वराज अभियान के तहत 164.43 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृतः वीरेंद्र कंवर

ऊना : भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 164.43 करोड़ रूपये की वार्षिक कार्य योजना स्वीकृत की गई है। ग्रामीण विकास...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोली आप नेता के भतीजे के माथे पर लगी : भाजपा नेता मारी थी गोली, मौके पर मौत

अमृतसर  ।  सुल्तानविंड इलाके में भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी के नेता के भतीजे को गोली मार दी। गोली आप नेता के भतीजे के माथे पर लगी, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

द्रंग और सदर विधानसभा क्षेत्र को 46.82 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की मुख्यमंत्री ने दी सौगात

एएम नाथ। मंडी:  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी के द्रंग और सदर विधानसभा क्षेत्रों के लिए 46.82 करोड़ रुपये लागत की 9 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईएचएम हमीरपुर के छात्रों को नामी कंपनियों में मिला रोजगार

हमीरपुर 15 दिसंबर। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कंपनियों ने संस्थान में दस्तक देनी शुरू कर दी है। भारतीय मिठाइयों और स्नैक्स की...
Translate »
error: Content is protected !!