एएम नाथ। चंबा : वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रदेश में कोई भी बच्चा टेक्निकल शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में वैलेउर फैब्टेक्स कंपनी के मध्यम से पढ़ाई छोड़ चुके बच्चो को वोक्सनल कोर्स करवाए जा रहे है। कंपनी के प्रदेश परियोजना अधिकारी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 8 जिलों में शिमला ,शोलन,कांगड़ा,चंबा,सिरमौर, कुल्लू,मंडी,बिलासपुर,में 5 अलग अलग कोर्स करवाए जा रहे है। जिसमे प्लम्बर जनरल,ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्विंग मशीन ऑपरेटर ,आई टी एस ,टूरिज्म,ऑटोमोटिव,के कोर्स करवाए जा रहे है ,इन विभन्न कोर्स के अंर्तगत प्रदेश में 1400 बच्चो को ट्रेनिग दी जा रही है और उन्हें मुख्य धारा से जोडने का काम किया जा रहा है । जिससे बच्चो का भविष्य उज्वल हो और वो अपने पैरो पर खड़े होकर अपना रोजगार कर सके।
Prev
अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी की 9 वी वार्षिक बरसी को समर्पित समागम हर्षोलाश से सम्पन्न :कंवर गरेवाल, हमसर हियात अबर हयात निजामी, ज्योति नूरा, सरदार अली, अरमान ढिल्लो, आर योगी, शाम राजा,मनी खान, शौकत अली दीवाना नेसमागम पहुँच कर किया फकीर बापू गंगा दास का गुणगान
NextThe Importance of English Language in Our Society : English is like a bridge that helps us talk, learn, and understand each other -Dinesh Thakur