वोट दें कमल का फूल और प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा देखकर, राम कुमार को जिताएं : अनुराग ठाकुर

by

हरोली : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पुबोवाल, बाथड़ी, हरोली बी भदसाली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की मदद के लिए प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया। 70 सालों में गरीब की जिंदगी नहीं बदली, जब तक कांग्रेस सत्ता में रही। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद गरीबों को 3.22 करोड़ पक्के मकान बना कर दिए। 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्हीनों ने कहा कि अगले 10 दिन चुनाव प्रचार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात एक कर दें और घर-घर जाकर प्रचार करें। कमल का फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देखकर वोट दें। हरोली में राम कुमार को जिताकर कमल खिलाएं। उन्होंनो ने कहा कि भाजपा ने हर घर को विजली कुनेक्शन और एलईडी बल्ब दिए। उन्होंने ने कहा कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त दिया। मोदी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए काम किया है। किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बनाया है। साथ ही सेना को मजबूत किया। आज देश आगे बढ़ रहा है। किसानों की कमाई को बढ़ाया जा रहा है। गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जा रहा है। प्रदेश सरकार 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पेंशन दे रही है। पानी के बिल माफ किए गए हैं। 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है।
उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार ने दौलतपुर चौक तक रेल लाइन बनाई और उसका इलेक्ट्रिफिकेशन भी किया। पीएम के आशीर्वाद से ऊना से दिल्ली के लिए देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन चलाई, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद झंडी दिखाई, लेकिन कभी कांग्रेस के पीएम ने ऐसा नहीं किया। बिलासपुर में 1400 करोड़ का एम्स, साढ़े 350 करोड़ का हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज और ऊना में ट्रिपल आईटी बनाई। साथ ही साढ़े 450 करोड़ से पीजीआई में सैटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है। उन्हीनों ने कहा कि भाजपा ने ही देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी शुरू की। बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बना दिया। अब मोदी सरकार ने देश के 3 बल्क ड्रग पार्क में से एक ऊना जिला के हरोली क्षेत्र को दिया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 5 हजार करोड़ की सड़कें मंजूर कराई। PM ने सोच बदलने का काम किया है। आज देश में आस्था के केंद्र अर्थव्यवस्था का स्त्रोत बने हैं। सोमनाथ, केदारनाथ और काशी विश्वनाथ को दिव्य बना दिया। अगले साल रामलला की जन्मभूमि पर राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। मोदी सरकार ने धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाई। जहां पहले तिरंगा फहराने नहीं देते थे, आज कश्मीर के हर घर में तिरंगा लहरा रह है। 2011 में मैंने कोलकाता से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा निकाली। उस वक्त जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने का विरोध हो रहा था। हमने आंदोलन किया और मुझे जेल में डाला गया। इसके बाद मोदी ने धारा 370 खत्म की। आज हमने कश्मीर में घर-घर तिरंगा फहराने का काम किया है। जिसने देश को इतना कुछ दिया, उसे एक और मौका तो देना बनता ही है।
उन्हीनों ने कहा कि देश को पीएम नरेंद्र मोदी ने ईमानदार सरकार दी है। 8 साल सत्ता में आए हो चुके हैं, लेकिन सरकार पर कोई आरोप तक नहीं लगा है, जबकि यूपीए सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए थे। मोदी 27 हजार स्टूडेंट्स को यूक्रेन से भारत सुरक्षित लेकर आए, लेकिन कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया था, जिसे मोदी ने बचाया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्व सैनिकों ने गणतंत्र दिवस मौके तिरंगा फहराया

गढ़शंकर : 72वें गणतंत्र दिवस मौके पूर्व सैनिकों की संस्था दी एक्स सर्विसमैन वैल्फेयर सोसायटी गढ़शंकर द्वारा एक समागम आयोजित किया गया। इस  समगाम में मुख्यातिथि के रूप में सोसायटी के चेयरमैन कैप. आर.एस....
article-image
पंजाब

शहीदों ने आजादी के सपनों को पूरा करने के लिए बड़ी कुर्बानी दी लेकिन देश के शासकों की जनविरोधी नीतियों के कारण यह पूरा नहीं हो सके : प्रो. जय पाल सिंह

मेंहिंदवानी (गढ़शंकर) लोक बचाओ, गांव बचायों मेंहिंदवानी दुआरा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महिंदवानी में सूबेदार अशोक कुमार, सरपंच रमेश लाल, नंबरदार दर्शन...
article-image
पंजाब , समाचार

प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट :एफसी दिल्ली ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी के साथ ड्रॉ खेला और पेनल्टी किक में 4-0 से हराया, रॉड ग्लास एफ.सी. महली और जिंक फुटबॉल अकादमी ने 1-1 से ड्रॉ,

माहिलपुर – खालसा कॉलेज माहिलपुर में प्रिं हरभजन सिंह स्प्रिंटिंग क्लब माहिलपुर द्वारा कराए जा रहे 60वीं अखिल भारतीय चैंपियनशिप प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष कलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देहरा को दिलाकर रहूंगी उसका हक, बनखंडी जू में युवाओं को मिलेगा रोजगार : कमलेश

भाजपा के पास मेरे खिलाफ कहने के कुछ नहीं, भ्रम फैला रहे ममैं धरतीपुत्री, मुंबई-कनाडा रहने वाले कैसे हुए धरतीपुत्र एएम नाथ। देहरा : कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान जनता से...
Translate »
error: Content is protected !!