एएम नाथ। धर्मशाला : डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा कार्यालय में कार्यरत रॉबिन कुमार रूस के सोची में पहली से सात मार्च तक होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रॉबिन कल दिल्ली से रूस के लिए उड़ान भरेंगे। इस फेस्टिवल के जो नेशनल प्रीपेरेटरी कमेटी बनी है रॉबिन कुमार उसके कम्युनिकेशन इन्चार्ज हैं और वह पूरे भारत वर्ष से युवाओं को चयन करके वर्ल्ड यूथ सम्मेलन में लेकर जा रहे हैं। रॉबिन कुमार जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां-53 मील के रहने वाले हैं।
रूस में होने वाले इस सम्मेलन में 180 देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे और 2017 के बाद अब ये सम्मेलन होने जा रहा है। इसके लिए 18 से 35 वर्ष के युवाओं को विभिन्न चरणों की प्रक्रिया के बाद चयनित किया गया है। इसमें हर कैंडिडेट की शैक्षणिक योग्यता लेखन प्रतिभा, बोलने की शैली समेत हर पहलू को ध्यान से आंका गया। एक कैंडिडेट के पैर नहीं दूसरे की आंखें। रॉबिन बताते हैं कि हमने निष्पक्षता के साथ चयन प्रक्रिया मुकम्मल की। जेएनयू का एक स्टूडेंट हमारे प्रतिनिधिमंडल में शामिल है जिसके दोनों पैर नहीं हैं और वे व्हीलचेयर के सहारे दिनचर्या पूरी करता है। वहीं, एक प्रतिभावान युवा नेत्रहीन है।
रॉबिन ने बताया कि विभिन्न ओरिएंटेशन प्रोग्रामों में इन युवाओं को चयनित किया गया है। अगर उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिलने का अवसर मिला या उन्हें किसी भी माध्यम से कुछ सौंपने का अवसर मिला तो वे श्रीमदभागवत गीता की प्रति उन्हें सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं और वे इसके लिए सबका धन्यवाद करते हैं।