शंभू व खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने पर संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन : भाजपा ने विपक्ष के आरोप का किया खंडन

by

नई दिल्ली :  पंजाब के किसानों को शंभू और कनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का मुद्दा आज संसद में गर्मागर्मी का कारण बना रहा. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में मकर द्वार पर प्रदर्शन किया, जबकि बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर नूरा-कुश्ती खेलने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए. अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब की भगवंत मान सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इन दोनों की मिलीभगत से पंजाब के शंभू और कनौरी बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को जबरदस्ती हटाया गया. कांग्रेस के सांसदों का कहना है कि ये मसला बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए था. उन्होंने किसानों को जबरन हटाए जाने को गलत ठहराया।

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि किसानों की मांग, केंद्र सरकार से है. ऐसे में पंजाब में प्रदर्शन करने से क्या फायदा. उन्होंने कहा कि पंजाब की सड़कों को ब्लॉक करने से छोटे किसानों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि दोनों ही इस मुद्दे पर नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं और यह दोनों ही पार्टियां किसानों का भला नहीं चाहती हैं. उन्होंने विपक्ष के इस आरोप का भी खंडन किया कि केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को प्रदर्शन करने वाली जगहों से हटाया गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है और बीते दस वर्षों में सरकार ने किसान सम्मान निधि और एमएसपी बढ़ाये जाने जैसे कई अहम फैसले किसानों की भलाई की दिशा में लिए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आपदा में ऐशो-आराम की बातें ! पंजाब के मंत्री, गोवा और स्वीडन में बिताए सुनहरे पलों को करते रहे याद : बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे मोटरवोट होकर स्वार

चंडीगढ़। पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर गए दो वरिष्ठ मंत्रियों की अनौपचारिक बातचीत में स्वीडन व गोवा दौरे के अपने अनुभवों के जिक्र ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है पीडब्ल्यूडी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

“नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के लिए दौड़ा हरोली, उप मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी “

रोहित जसवाल।  ऊना, 28 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में सामाजिक जन जागरूकता को लेकर किए जा रहे विविध आयोजनों के क्रम में सोमवार को सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जागरूकता मैराथन कराई गई।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गैंगस्टर की पत्नी, DSP की बेटी : बीजेपी की यह महिला उम्मीदवार देगी भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती

बीजेपी ने दो दिन पहले 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस सूची में एक नाम ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. दरअसल, बीजेपी ने...
article-image
पंजाब

संघर्ष कर रहे 168 डीपीई शिक्षकों के साथ खड़े होने का सिमरनजीत सिंह मान ने किया फैसला

संगरूर, 17 मार्च :  संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र धुरी में अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे 168 डीपीई शिक्षकों के साथ खड़े होने का...
Translate »
error: Content is protected !!