शंभू व खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने पर संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन : भाजपा ने विपक्ष के आरोप का किया खंडन

by

नई दिल्ली :  पंजाब के किसानों को शंभू और कनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का मुद्दा आज संसद में गर्मागर्मी का कारण बना रहा. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में मकर द्वार पर प्रदर्शन किया, जबकि बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर नूरा-कुश्ती खेलने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए. अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब की भगवंत मान सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इन दोनों की मिलीभगत से पंजाब के शंभू और कनौरी बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को जबरदस्ती हटाया गया. कांग्रेस के सांसदों का कहना है कि ये मसला बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए था. उन्होंने किसानों को जबरन हटाए जाने को गलत ठहराया।

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि किसानों की मांग, केंद्र सरकार से है. ऐसे में पंजाब में प्रदर्शन करने से क्या फायदा. उन्होंने कहा कि पंजाब की सड़कों को ब्लॉक करने से छोटे किसानों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि दोनों ही इस मुद्दे पर नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं और यह दोनों ही पार्टियां किसानों का भला नहीं चाहती हैं. उन्होंने विपक्ष के इस आरोप का भी खंडन किया कि केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को प्रदर्शन करने वाली जगहों से हटाया गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है और बीते दस वर्षों में सरकार ने किसान सम्मान निधि और एमएसपी बढ़ाये जाने जैसे कई अहम फैसले किसानों की भलाई की दिशा में लिए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, बख्शा नहीं जाएगा….बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल

नई दिल्ली: बुधवार को विजिलेंस टीम ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई नशा विरोधी अभियान के तहत की। इस ऑपरेशन...
article-image
पंजाब , समाचार

डिप्टी कमिश्नर ने सिविल अस्पताल का दौरा कर कोविड- 19 के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

अस्पताल में लगने वाले आक्सीजन प्लांट की प्रगति के बारे में भी जानकारी की हासिल सिविल अस्पताल में कोविड इलाज संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद, मरीजों का रखा जा रहा है अच्छा ध्यान कोविड ड्यूटी...
article-image
पंजाब

कैंसर के लगभग 10% मामले अनुवांशिक, समय पर इलाज से मिल सकती है बीमारी से निजात : डॉ. रघबीर

पोसी के 32 उपकेंद्रों व 15 हेल्थ वेलनेस क्लीनिको, स्कूलों में जागरूकता सेमिनार गढ़शंकर :विश्व कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आम आदमी क्लिनिक पोसी में सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह के नेतृत्व...
article-image
पंजाब , हरियाणा

हरियाणा सिविल सचिवालय में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप : पुलिस ने अलर्ट होकर कराया खाली परिसर

चंडीगढ़ ।  शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली करा लिया गया। मौके से मिली तस्वीरों में सुरक्षाकर्मी लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से एहतियात...
Translate »
error: Content is protected !!