शंभू व खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने पर संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन : भाजपा ने विपक्ष के आरोप का किया खंडन

by

नई दिल्ली :  पंजाब के किसानों को शंभू और कनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का मुद्दा आज संसद में गर्मागर्मी का कारण बना रहा. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में मकर द्वार पर प्रदर्शन किया, जबकि बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर नूरा-कुश्ती खेलने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए. अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब की भगवंत मान सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इन दोनों की मिलीभगत से पंजाब के शंभू और कनौरी बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को जबरदस्ती हटाया गया. कांग्रेस के सांसदों का कहना है कि ये मसला बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए था. उन्होंने किसानों को जबरन हटाए जाने को गलत ठहराया।

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि किसानों की मांग, केंद्र सरकार से है. ऐसे में पंजाब में प्रदर्शन करने से क्या फायदा. उन्होंने कहा कि पंजाब की सड़कों को ब्लॉक करने से छोटे किसानों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि दोनों ही इस मुद्दे पर नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं और यह दोनों ही पार्टियां किसानों का भला नहीं चाहती हैं. उन्होंने विपक्ष के इस आरोप का भी खंडन किया कि केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को प्रदर्शन करने वाली जगहों से हटाया गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है और बीते दस वर्षों में सरकार ने किसान सम्मान निधि और एमएसपी बढ़ाये जाने जैसे कई अहम फैसले किसानों की भलाई की दिशा में लिए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

होटल पहुंचे दो कपल – आजु-बाजू मिला कमरा, एक-दूसरे की बीवी देख मच गया हंगामा

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज शेयर किये जाते हैं।  कुछ वीडियो अचानक ही कैमरे में कैद हो जाते हैं।  कई वीडियोज को लोग कंटेंट क्रिएट करने के बाद शेयर करते हैं। इन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मतदान समय के बाद भी 7.83 प्रतिशत वोट कैसे बढ़ गये? कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग की सफाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव  में देखा गया कि महागठबंधन की सुनामी आ गई. महागठबंधन के तीनों घटक दलों ने बड़ी जीत हासिल की है। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी  को बड़ा झटका लगा है और सबसे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जनहित के मुद्दों को सामने लाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका – डीसी जतिन लाल

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ऊना में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित प्रशासन-मीडिया में संवाद के सहज प्रवाह के लिए हर तीन महीने में होगा ‘परिचर्चा-संवाद सत्र’ – डीसी रोहित भदसाली। ऊना, 16 नवंबर. उपायुक्त जतिन...
article-image
पंजाब

डी.ए.वी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (होशियारपुर) में नशाखोरी के दुष्प्रभावों और उपचार पर जागरूकता वर्कशाप का आयोजन

नशाखोरी का उपचार स्वास्थ्य विभाग, पंजाब द्वारा निःशुल्क किया जाता हैः महिमा मिन्हास होशियारपुर / दलजीत अजनोहा  :  कोमल मित्तल, आई.ए.एस, डिप्टी कमिश्नर, होशियारपुर और चेयरपर्सन, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर तथा डॉ....
Translate »
error: Content is protected !!