शराब के शौक़ीन मान की पंजाब में नशे खत्म करने की कभी नियत नहीं : मान और केजरीवाल भी कांग्रेस और अकालियों की तरह धोखेबाज़ निकले – डॉ. सुभाष शर्मा

by

गढ़शंकर : भाजपा द्वारा गढ़शंकर में आयोजित राजनैतिक सभा को सबोंधित करते हुए श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा ने पंजाब में बढ़ते नशे के लिए मान सरकार को घेरते हुए कहा कि शराब के शौक़ीन मान की मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब में नशे खत्म करने की कभी नियत ही नहीं थी।  उन्होंने कहा  राज्य में पहले नशा चोरी छिपे बिकता था परंतु आज भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की कमजोरी से वही नशा गली-गली पहुंच गया है। आज पंजाब का ऐसा कोई शहर और गाँव नहीं बचा है जहाँ नशे के सौदागर न हों और यह लोग सरकार की मदद से ही हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे है। दो साल पहले पंजाब के विधानसभा चुनावों में न केवल भगवंत मान बल्कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने राज्य के लोगों को नशा खत्म करने की गारंटी दी थी परंतु गारंटियां देने वालों की आज कोई गारंटी लेने को तैयार नहीं। शर्मा ने नशे के मुद्दे पर कांग्रेस और अकालियों को धोखेबाज़ बोलते हुए कहा कि यह दोनों पार्टीयों के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर राजनीति करने के सिवा और कुछ नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर,जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने, तीन तलाक की बुराई को खत्म करने, गरीबी मिटाने के ऐसे वादे पूरे किए जिन्हें अभी तक भारतीय राजनीति में असंभव माना जा रहा। केंद्र में भाजपा की सरकार के दस सालों का कार्यकाल साक्षी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने असम्भव भी सम्भव कर दिखाया। दुनिया को आंखें दिखाने वाले चीन और आतंकवाद के जरिए भारत को बार-बार परेशान करने वाले पाकिस्तान का समुचित इलाज किया गया। आज दोनों देश भारत के सामने असहाय से नजर आने लगे हैं। भाजपा पंजाब में नशे को देश के खिलाफ युद्ध की तरह लेगी और इस अभियान को इसी तर्ज पर चलाया जाएगा। भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा ने लोगों को विश्वास दिलवाया है कि नशे के खिलाफ युद्ध का शंखनाद इसी एतिहासिक और पवित्र भूमि से 4 जून को उनकी जीत के साथ शुरू होगा। उन्होंने नशे के सौदागरों से अपने उलटे दिन गिनने की चेतावनी दी। आज बंगा और गढ़शंकर में आयोजित जनसभाओं में बड़ी गिनती में भाजपा कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे।

मोहाली से अमेरिका,कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट्स शुरू करवाऊंगा  :  श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि अगर वह सांसद बनते हैं तो वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मोदी सरकार से बात करके मोहाली एयरपोर्ट से कनाडा,अमरीका,इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया आदि देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करवाएंगें ताकि पंजाबियों को दिल्ली न जाना पड़े। फ्लाइट शुरू होने से सबका  पैसा और वक़्त दोनों  बचेंगे। इस के साथ मोहाली को लाभ मिलेगा और हमारे एनआरआई भाई बहन भी श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती के दर्शन आसानी से कर सकेंगे।
फोटो : सोमवार को गढ़शंकर में आयोजित चुनावी बैठक में पार्टी प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा , महिंदर पाल मान और कार्यकर्ता।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जे.पी.नड्डा से भेंट : राज्य के विकास एवं उन्नति में उनसे सहयोग का किया आग्रह

नई दिल्ली :  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की।  इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर...
article-image
पंजाब

ट्रैवल एजेंट्स को पंजाब सरकार की चेतावनी : 271 को भेजा नोटिस

चंडीगढ़ : अमेरिका से डिपोर्ट हुए कई भारतीयों ने बताया था कि उन्होंने अमेरिका जाने के लिए ट्रैवल एजेंटों को काफी पैसे दिए थे। लेकिन इतने पैसे लेने के बाद ये ट्रैवल एजेंट इन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय मंत्री की आंखों से निकले आंसू : मुख्य कारण पिता का इस बार चुनाव न लड़ना

सुजानपुर  :  सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह की नामांकन सभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।  भावुक होने का मुख्य कारण...
article-image
पंजाब

Seven-day NSS camp organized at

Volunteers transformed the school during the camp Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.8 :  Under the directions of Assistant Director of Youth Services Department Punjab, Preet Kohli, a 7-day National Service Scheme camp was organized by the National...
Translate »
error: Content is protected !!