लुधियाना : नाबालिग लडक़ी को मिलने के बहाने बुला कर एक नौजवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसने नाबालिग लडक़ी को एक गेस्ट हाउस में रखा एवं अपने दोस्तों का शिकार बनाया। जहां तीन अन्य उसके साथ दुष्कर्म किया और पांच दिन तक लडक़ी को बंधक बना कर रखा गया।
जिसके बाद आरोपी उसे घर से कुछ दूर छोड़ कर फरार हो गए। पीडि़त ने सारी घटना घरवालों को बताई और इसकी सूचना पुलिस को प्रदान की गई। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने पीडि़ता के पिता की शिकायत पर कथित आरोपी कुलदीप सिंह तथा उसके साथी डा. अमरीक सिंह, डा. संजय तथा साहिब सिंह के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के अंतर्गत पर्चा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़त लडक़ी 27 अप्रैल को अचानक लापता हो गई थी और अपने साथ कुछ गहने एवं 20 हजार रुपये नकदी साथ लेकर निकली थी। जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु की गई है।