होशियारपुर, 18 सितंबरः नगर निगम के एस.ई सतीश कुमार सैनी ने बताया कि शहर में स्थित 8 ओवरहेड टंकियां, जो लगभग 40 साल पहले बनाई गई थी, का अब तक कोई उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में सरफेस वाटर प्रोजैक्ट जो कि सीवरेज बोर्ड होशियारपुर की ओर से तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इन टंकियों को इस्तेमाल में लाने से पहले इनकी संरचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित करना अत्यावश्यक है। इस संदर्भ में नगर निगम को सीवरेज बोर्ड, होशियारपुर द्वारा इन टंकियों का स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी टेस्ट करवाने के लिए पत्र लिखा गया था।
इसके बाद नगर निगम ने गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना को इन ओवरहेड टंकियों की संरचनात्मक स्थिरता की जांच करने हेतु पत्र भेजा। कॉलेज ने इस टेस्ट के लिए 3,40,900 की परफार्मा इनवॉइस कोटेशन भेजी थी। चूंकि यह वित्तीय मामला है, इसलिए इस प्रस्ताव को नगर निगम की जनरल हाउस मीटिंग में भेजा गया, जहां 10 अगस्त को इस प्रस्ताव नंबर 425 को स्वीकृति दे दी गई थी।
एस.ई नगर निगम ने बताया कि अब शीघ्र ही इन ओवरहेड टंकियों के टेस्ट के लिए अदायगी गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज को कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इन टंकियों के संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी, ताकि शहर की जलापूर्ति प्रणाली में सुधार हो सके और इनका समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।