गढ़शंकर, 25 दिसंबर : सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना के सर्किल गढ़शंकर द्वारा माता गुजर कौर जी, चार साहबजादे तथा सरसा नदी के समूह शहीदों को समर्पित सात दिवसीय दस्तार व दुमाला प्रशिक्षण कैंप गुरुद्वारा भाई तिलकू जी गढ़शंकर में आरंभ किया गया। कैंप के आरंभ मौके भाई दविंदर सिंह द्वारा अरदास की गई। इस मौके मास्टर गुरुचरण सिंह बसियाला मेंबर सुप्रीम काउंसिल सिख मिशनरी कॉलेज ने माता गुजर कौर, साहिबजादे तथा शहीदों के लासानी इतिहास पर प्रकाश डालते कैंप में शामिल हुए नौजवानों तथा बच्चों को शहीदी दिवस से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। सर्किल इंचार्ज जे. पी. सिंह ने बच्चों को दस्तार की महत्ता से अवगत करवाते साबत सूरत बनने तथा दस्तार व दुमाला सजाने के लिए प्रेरित किया। कैंप के पहले दिन दस्तार ट्रेनर मनजीत सिंह पल्ली झिक्की तथा पुनीतपाल सिंह ने बच्चों को दस्तार का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया। कैंप के प्रबंध में सहयोग के लिए मास्टर करतार सिंह इब्राहिम, इंद्रजीत कौर व अन्य सदस्य उपस्थित हुए। जे.पी. सिंह ने कैंप में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को सुबह 8:30 बजे गुरुद्वारा भाई तिलकू जी में पहुंचने का आह्वान दिया। इस मौके बात करते मा. गुरचरण सिंह बसियाला ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को दस्तार भी निशुल्क दी जाएगी।
शहीदी दिवस को समर्पित दस्तार व दुमाला प्रशिक्षण कैंप आरंभ
Dec 25, 2023