खटकड़ कलां/बंगा, 23 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से शहीदों के विचारों पर पहरा दिया है। सांसद तिवारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह के पैतृक खटकड़ कलां में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सांसद तिवारी ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमा था और आज उनके सपनों के भारत का निर्माण करना है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से शहीदों के विचारों पर पहरा दिया है।
समारोह को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी संबोधित किया। उन्होंने शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि आज उनकी बदौलत ही हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं। ऐसे में उनके सपनों को पूरा करना, हम सब का फर्ज है और शहीदों के विचारों पर सबको निभाना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगत सिंह के शहीदी स्मारक को भी नमन किया। इस दौरान बंगा में भी कांग्रेस पार्टी के वर्करों द्वारा शहीदों को समर्पित एक समारोह का आयोजन किया गया था। जहां अन्य के अलावा, हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक तरलोचन सिंह सूंड, सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, पवन दीवान, अजय चौधरी, संदीप भाटिया भी मजबूर है।