शहीद अमरीक सिंह पंचतत्व में विलीन : शहीद को बेटे अभिनव ने दी मुखाग्नि, पैतृक गांव गणु मंदवाड़ा में दी अंतिम विदाई

by

ऊना : जिले के शहीद अमरीक सिंह आज पैतृक गांव गणु मंदवाड़ा में पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि देकर दुनिया से विदा किया। वहीं पूरा गांव और रिश्तेदार शमशान घाट स्वर्गधाम में शहीद को श्रद्धांजलि देने जुटा। अंतिम संस्कार के दौरान लगातार शहीद अमर रहे के नारे लगे। शहीद को सबसे पहले बेटे अभिनव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेल्यूट किया। इसके बाद पिता धर्मपाल ने बेटे को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा और गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, गगरेट के एसडीएम सोमिल गौतम सहित सैंकड़ों लोगो ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शहीद का पार्थिव शरीर करीब 10 बजे घर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव देह घर पहुंची, परिवार में चीख पुकार मच गई। शहीद की पत्नी रूचि, बेटा अभिनव, मां ऊषा देवी, पिता धर्मपाल सिंह, बड़े भाई अमरजीत सिंह और छोटे भाई हरदीप सिंह पार्थिव शरीर को देख बिलख-बिलख कर रोए। शहीद अमरीक सिंह का चेहरा आखिरी बार देखते ही उनकी पत्नी और मां बेसुध हो गईं। दोनों को रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों ने ढांढस बंधाया। कुछ देर पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई और इस दौरान ही परिवार की तरफ से अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की गईं।
6 दिन बाद घर पहुंचा पार्थिव शरीर : पंचायत प्रधान भूपिंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को अमरीक हादसे का शिकार हुए। माछिल सेक्टर में 3 दिन पार्थिव शरीर रखा रहा। ख्रराब मौसम के कारण इसे एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका। शुक्रवार को सेना के जवानों ने शव को दूसरी पोस्ट तक पहुंचाया। शनिवार सुबह सेना ने शव को वहां से श्रीनगर एयरलिफ्ट किया। श्रीनगर में अमरीक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। रविवार सुबह अमरीक के शव को श्रीनगर से जम्मू पहुंचाया गया, जहां से शव हवाई जहाज से चंडीगढ़ भेजा गया। रविवार शाम शव चंडीगढ़ पहुंचा और वहां से सड़क मार्ग से ऊना लाया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

किसी पौंग बांध विस्थापित को भूमिहीन नहीं रहने देंगेः मुख्यमंत्री

विधायकी के लिए नहीं, रिजॉर्ट का काम पूरा कराने को वोट मांग रहे होशियारठा कुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ प्रचार एएम नाथ। देहरा : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह...
article-image
पंजाब

पानी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए धरने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा तो नहीं हुआ : संजीव तलवाड़

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत-पाकिस्तान के चलते तनाव के कारण सरहदी प्रदेश पंजाब के जितने भी डैम जा रिजर्वॉयर हैं दुश्मन के निशाने पर रहते हैं इसलिए सरकार इनकी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखती है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में आपदा जागरूकता दिवस पर नागरिक एकजुटता रैली आयोजित रैली का मकसद आपदा में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाना – डीसी

ऊना, 4 अप्रैल। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नेहरू युवा केंद्र ऊना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आपदा जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर एक नागरिक एकजुटता रैली का आयोजन किया गया। यह नागरिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC हेमराज बैरवा ने किया जिला स्तरीय नागनी माता मेले का शुभारंभ : स्वच्छता, विकास और जनकल्याण के लिए मंदिर कमेटी की सराहना, TB उन्मूलन में सहयोग का किया आग्रह*

एएम नाथ। नूरपुर, 19 जुलाई। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज भव्य शोभायात्रा के साथ जिला स्तरीय नागनी माता मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं...
Translate »
error: Content is protected !!