गढ़शंकर 3 जून – पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह फुटबॉल क्लब ने गढ़शंकर में तीसरा समर फुटबॉल कोचिंग कैंप शुरू किया। एनआरआई सिहरा परिवार के विशेष सहयोग से आयोजित इस तीसरे समर कैंप का उद्घाटन स्क्वाड्रन लीडर सुरजीत सिंह सीहरा ने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से इस क्लब ने छोटे बच्चों के लिए तीसरा समर कैंप लगाया है, जो 2 जून से 30 जून तक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के फुटबॉल मैदान में चलेगा।
उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान 7 से 17 वर्ष तक के बच्चों को फुटबॉल प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन शाम 5:30 से 7:30 बजे तक निशुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों को रिफ्रैशमेंट भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को लाने ले जाने की जिम्मेवारी अभिभावकों की होगी तथा वह अपने बच्चों को पानी की बोतल साथ देकर भेजे। इस अवसर पर सुरजीत सिंह सीहरा , एडवोकेट जसवीर सिंह राय, राजिंदर छाबला, सुनील गोल्डी, सतनाम सिंह पारोवाल, रमन बंगा, अवतार सिंह सिहरा, केवल सिंह, राजपाल हैप्पी, सिप्रियन, रोहित राणा, लखवीर सिंह, बलवीर सिंह सिहरा, दविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह बरपागा, परमजीत सिंह बब्बर, सरवन सिंह, सतिंदर सिंह (कोच), मैडम ममता व परमजीत पम्मा आदि उपस्थित थे।