एएम नाथ। पालमपुर, 9 जून :- कारगिल युद्ध के अमर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के शहादत दिवस पर सोमवार को सौरभ वन विहार में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि कैप्टन सौरभ कालिया ने मातृभूमि की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को प्रणाम पालमपुर व जिला कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि बल्कि पूरा राष्ट्र करता है। उनका शौर्य और समर्पण भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम शहीदों के बलिदान को सम्मान दें और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देशसेवा के संकल्प को मजबूत करें।

इस अवसर पर नगर निगम पालमपुर के महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राज कुमार, पार्षद अमित मनु शर्मा, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा, डीएफओ डॉ. संजीव शर्मा एवं एसीएफ ओम प्रकाश चंदेल सहित अनेक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी शहीद कैप्टन सौरभ कालिया को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।