गढ़शंकर, 31 जनवरी: शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा राजू ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी यूके पंजाब के विशेष सहयोग से आज शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के स्मारक पर हैप्पी साधोवाल की मौजूदगी में एक जरूरतमंद व्यक्ति चमन लाल रुड़की खास को व्हीलचेयर तथा डॉक्टर लखविंदर सिंह लक्की द्वारा पम्मी राणा को सिलाई मशीन भेंट की गई। इस मौके ट्रस्ट के अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू तथा चेयरपर्सन बीबी सुभाष मट्टू ने बताया कि यूके में ब्रिटिश अंपायर ऑफिसर के रूप में तैनात डॉक्टर अमरजीत राजू द्वारा तथा भाई हैप्पी साधोवाल से मिलकर इलाके में अनेक समाज भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। इस मौके एडवोकेट जसप्रीत सिंह बाजवा का विशेष सम्मान भी किया गया। दर्शन सिंह मट्टू ने राजू परिवार द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की प्रशंसा करते कहा कि यह परिवार जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा ही तैयार रहता है। इस अवसर पर दर्शन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू, हैप्पी साधोवाल, प्रिंसिपल बिक्कर सिंह, डॉक्टर बिट्टू विज, डॉक्टर लखविंदर लक्की, प्रीत पारोवाल, बलवीर सिंह, संतोख राम, बीबी रछपाल कौर, रीटा रानी, दविंदर कौर आदि उपस्थित थे। फोटो कैप्शन:
जरूरतमंद को व्हीलचेयर भेंट करते शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी।