गढ़शंकर :
शहीद भगत सिंह स्मारक गढ़शंकर में जरुरतमंद अनूप सिंह को रेहड़ा रिक्शा शहीद भगत सिंह चैरीटेबल सोसायटी के सुरेन्द्र कुमार भज्जल एवं अविनाश कुमार शर्मा द्वारा भेंट किया। इस मौके पर अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू, सचिव रणजीत सिंह बंगा, मोटीवेटर रॉकी मोला, बीबी सुभाष मट्टू, प्रोफैसर सुभाष जोशी, हैप्पी साधेवाल, मनजीत सिंह व गुरप्रीत कौर उपस्थित थीं। दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि उनका ट्रस्ट जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी साथियों को 5 जून को वन महोत्सव के दौरान कम से कम दो पौधे अवश्य लगाते हुए वातावरण प्रेमी होने की भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर सुभाष मट्टू ने पहुंचे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान कैंप लगाने एवं जरुरतमंदों की मदद करने की अपील की।