शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह फूटबाल टूर्नामैंट दूसरे दिन में प्रवेश
गढ़शंकर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13वां वार्षिक फुटबाल टूर्नामैंट दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। टूर्नामैंट में इलाके भर से स्कूल स्तर व गांव स्तरीय टीमें भाग ले रही हैं। दूसरे दिन टूर्नामैंट का उद्घाटन शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के भानजे सरदार जगमोहन सिंह ने किया। इस दौरान करवाए स्कूल स्तरीय पहले मैच में दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल, फतेहपुर स्कूल की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें दोआबा पब्लिक स्कूल की टीम 3-0 से विजेता रही। इसी तरह दूसरा मैच दोआबा पब्लिक स्कूल माहलपुर व धमाई की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें दोआबा स्कूल की टीम 1-0 से विजेता रही। इसी तरह गावं स्तर की टीमों में करवाया पहला मैच चक्क सिंघा व जगतपुर की टीम के बीच करवाया गया। जिसमें चक्क सिंघा की टीम 2-1 से विजेता रही। दूसरा मैच डानसीवाल व चाहलपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें डानसीवाल की टीम 1-0 से विजेता रही। तीसरा मैच पोसी व पनाम की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पनाम की टीम विजेता रही। अंतिम व चौथा मैच गढ़शंकर व बोह्ड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें गढ़शंकर की टीम 2-1 से विजेता रही। टूर्नामैंट के दौरान स्टेज सैक्रेटरी की भूमिका अमरीक हमराज ने निभाई। मौके पर प्रधान जसवीर सिंह राए, झलमन सिंह बैंस, बलवीर सिंह, सुच्चा सिंह, एनआरआई तीर्थ सिंह, जंग बहादुर सिंह, गुरदियाल सिंह, काबल सिंह, डिंपल, हरी कृष्ण, बलविंदर राणा, सुनील गोल्डी, राजविंदर, विजय भट्टी, हरप्रीत वालिया, आरके राणा, सतनाम सिंह, रमन बंगा, केवल सिंह, सोहल सिंह, करम चंद, हरप्रीत सिंह, कमल बैंस, अमरजीत सिंह, परमजीत पम्मा, कमलजीत सिंह, सलिंदर राणा आदि मौजूद रहे।
शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब का नौजवानों को खेलों से जोड़ने का प्रयास प्रशंसनीय-जगमोहन सिंह
Nov 26, 2022