शादी के दस दिन बाद नवविवाहिता घर से सोने के गहणे व लाखों की नकदी चुरा बच्चों सहित घर से फरार, पति ने की पुलिस से की शिकायत, चार के खिलाफ मामला दर्ज

by

पति का आरोप पत्नी अपने साथियों के साथ मिलकर उसके सोने के गहने और बच्चो को ले गई साथ

सतलुज ब्यास टाईमस(.होशियारपुर) दस दिने पहले शादी,  दस दिन बाद नवविवाहिता सोने के गहने और लाखो रुपए की नकदी चुरा कर अपने साथियो फरार हो गई । पुलिस ने महिला व उसके दोस्त सहित चार लोगो पर किया मामला दर्ज।

गांव मकसूसपुर के बलबीर सिंह ने बताया के वह पहले ट्राला चलाता था लेकिन अब वह पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करने लगा था । बलबीर ने बताया के सितम्बर 2020 में उसकी पहली पत्नी की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी जिसके चलते उसको खाना बनाने में परेशानी उठाना पड़ रहा था । इस दौरान उसके रिश्तेदार ने उनको बताया के गांव बादोवाल की एक महिला सुनीता सहोता है जिसके दो बच्चे एक 11 साल की बेटी और एक 9 साल का बेटा है जिससे उसकी शादी करवा देते है । बलबीर ने बताया के 27 जनवरी 2021 को उसका रिश्ता हो जाता है और 3 फरबरी 2021 को उसकी शादी अनीता के साथ हो जाती है । इस दौरान उसको 13 फरबरी को लुधियाना के रमनदीप सिंह जो उसकी पत्नी का दोस्त है उसका फ़ोन आता है के बस अड्डा पालदी के पास आ जाओ उसको एक गाड़ी दिखानी है जिसके चलते वह 13 फरबरी सुबह 11 बजे के करीब रमनदीप सिंह के बताए पते पर चला जाता है लेकिन वहा ना तो रमनदीप मिलता है और ना ही वहा कोई गाड़ी मिलती है जिसके चलते वह 1 बजे के करीब घर लौट आता है । इस दौरान जब वह घर आकर देखता है तो उसको पता चलता है के घर में उसकी पत्नी सुनीता अपने दोनों बच्चो समेत गायब है और जब उसकी तलाश करता है तो गांव वाले बताते है के उसकी पत्नी और बच्चे तीन लोगो के साथ एक इनोवा गाड़ी में बैठ कर कही चले गए है । इस दौरान जब वह घर जाकर जांच करता है तो पता चलता है के घर में पड़े उसकी पहली पत्नी के सोने के गहने और एक गाड़ी जो उसने बेचीं थी उसमे से बचे हुए एक लाख 90 हज़ार रुपए अलमारी से गायब है जो उसकी पत्नी और उसके साथी चुरा ले गए है जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दर्ज करवाई  । थाना मेहटीयाना के एएसआई जूझार सिंह ने बताया के पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपी पत्नी सुनीता सहोता, उसके साथी रमनदीप सिंह और दो ना मालूम व्यक्तियों के खिलाफ धारा 454 और 380 के तहत मामला दर्ज कर अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है ।

पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार ठग बीवी को जल्दी पकड़ो कही कोई और ना बन जाए उसका शिकार :  बलबीर सिंह ने बताया के उसने जांच की तो पता चला के उसकी आरोपी पत्नी सुनीता और उसकी माँ बहन के खिलाफ साल 2013 में थाना चब्बेवाल में चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था जिसने उसकी पत्नी सुनीता ने अपनी माँ बहन के साथ मिलकर अपने पहले पति के गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । पीड़ित ने बताया के उसकी आरोपी पत्नी ने उसको बताया था एके उसका पहला पति नशा करता था जिसके चलते उसने उसको तलाक दे दिया था  । बलबीर सिंह ने बताया के वह पुलिस प्रशासन से गुहार लगाता है के उसकी आरोपी पत्नी और बाकि के आरोपियों को जल्दी गिरफतार करे ताकि वह किसी और को अपनी ठगी का शिकार ना बना सके ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी हादसा : श्रद्धालुओं का ट्राला खाई में गिरने से 18 से 20 श्रद्धालु जख्मी

चिंतपूर्णी, 24 जुलाई हिमाचल के ऊना में चिंतपूर्णी के नजदीक शीतला मंदिर के पास रविवार को पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ट्राले खाई में गिरने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के...
article-image
पंजाब , समाचार

मृतक का हाथ काट कपड़े में बांध, शव को जंगल में था फैंका : ब्लाइंड मर्डर की गुथी सुल्झाते हुए डीएसपी दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपियों को उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

गढ़शंकर : भरतपुर जोगिया थाना माहिलपुर के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति हत्या कर फेंके शव के दौमो हत्यारोपियों को डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में गठित टीम ने उत्तरप्रदेश से ग्रिफ्तार...
article-image
पंजाब

A grand sports tournament was

 Khelo Bharat (ABVP) Organizes Sports Tournament at SPN Mukerian in Collaboration with NSS  Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.31 : A grand sports tournament was organized at SPN Mukerian under the Khelo Bharat initiative by Akhil Bharatiya Vidyarthi...
article-image
पंजाब

खाद डीलरों को आदेश – सब्सिडी वाले खाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की टैगिंग न की जाए :

होशियारपुर, 11 दिसंबर :  डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने ने सभी खाद डीलरों को सख्त निर्देश दिया है कि वे सब्सिडी वाले खाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की टैगिंग न करें। यह...
Translate »
error: Content is protected !!