लुधियाना: शास्त्री नगर वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को लाल बहादुर शास्त्री पार्क (हनी पार्क) शास्त्री नगर में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें मुहल्ला वासियों ने भाग लिया और इस अवसर पर सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया ।
इस अवसर पर पार्क में मोरिंगा के पौधे लगाए गए ।
सभी लोगो को आहवान किया कि हर कोई अपनी सेहत के लिए जागरूक हो और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाए ताकि हम सभी के जीवन को बेहतर बना सकें व लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिये प्रोत्साहित करें और इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें । लोगों से अपील की गई कि फूलो / फलो के पौधे मेडिसिन प्लांट व अन्य छायादार पौधों को लगाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं । शास्त्री नगर वेलफेयर सोसाइटी ने आह्वान किया है की जिस को बी प्लांट चाहिए वो लाल बहादुर शास्त्री पार्क ( हनी पार्क) में संपर्क कर सकता हैं ।
इस अवसर पर भूषण प्राशर , पवन दीवान, सुशील कुमार मल्होत्रा, अनिल बहल, विवेक भारती, शरद सिंह,चरणजीव बहल, के एल चौहान, राजेश धमीजा, गुरप्रीत विर्क बॉबी जिंदल, तरलोचन सिंह, गुरबिंदर सिंह सोडी, बी मौजूद थे ।
