शाहपुर के मनई में 68 करोड़ की दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास: राज्य के हर खेत को चरणबद्व तरीके से मिलेगी सिंचाई सुविधाः अग्निहोत्री

by

शाहपुर , 24 नवंबर। राज्य के हर खेत तक चरणबद्ध तरीके से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह उद्गार उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार शाहपुर विधानसभा के मनई में 68 करोड़ की दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करने के उपरांत दी।
उन्होंने कहा कि जल मिशन के तहत का अधूरा कार्य 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत कांगड़ा जिला में 1027 करोड़ खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का अहम जिला है जहां पर जल एवं सिंचाई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निर्णायक प्रयास हो रहे हैं। नूरपुर क्षेत्र की फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई योजना अरसे से लटकी थी और अब तक तीन सौ करोड़ इस पर खर्चे जा चुके थे, लेकिन अब प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब इसकी केंद्र से इनवस्टमेंट क्लीयरेंस मिली है, परियोजना की लागत 643 करोड़ तक पहुंच गई है। ज्वाली क्षेत्र की सुखाहार योजना भी ठंडे बस्ते में थी अब सरकार ने इसे केंद्र को प्रेषित करने की इजाजत दी है। इस पर भी 223 करोड़ व्यय होंगे। ज्वालामुखी क्षेत्र की मध्यम सिंचाई योजना 367 करोड़ की है इसको भी राज्य की कमेटी से मंजूर कर केंद्र को भेजा गया है पालमपुर की सिवरेज योजना पर 350 करोड़ खर्च किया जा रहा है। एशियन विकास बैंक द्वारा 120 करोड़ पेयजल योजनाओं के लिए प्रस्तावित हैं।
उन्होंने कहा की शाहपुर विस क्षेत्र में सिंचाई एवम पेयजल योजनाओं पर 216 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिसमें 142 करोड़ पेयजल तथा 17 करोड़ सिंचाई और 56 करोड़ सीवरेज सुविधा पर व्यय किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को हरित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है और प्राइवेट आपरेटर्स द्वारा इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक टैक्सी व इलेक्ट्रिक ऑटो खरीद पर पचास फीसद की दर पर 50 लाख तक अनुदान देने का फैसला लिया है और राज्य में छह इलेक्ट्रिक कोरिडोर घोषित किए हैं। इसी प्रयास के तहत धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और 126 स्थानों पर 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के वाहनों के टैक्स जमा करवाने के लिए पैनल्टी एवं ब्याज माफ करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। राज्य के युवाओं को रोजगार के नजरिये से 500 परमिट जारी करने का फैसला हुआ है और ई-वाहन खरीदने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार 4 साल तक गाड़ी हायर करने की योजना पर काम कर रही है।
इससे पहले विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र में विकास के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा शाहपुर के चंगर क्षेत्र में पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की गई हैं तथा तेजी के साथ इन योजनाओं का कार्य पूर्ण होगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के लिए बस सेवा आरंभ करने, तथा विभिन्न रूट्स पर बस सेवा का विस्तारीकरण, हैंडपंप स्थापित करने तथा पेयजल योजना का कार्य छह माह के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता सुरेश महाजन, एडीएम रोहित राठौर, डीएम पंकज चढढा, आरटीओ प्रदीप कुमार, सीएमओ सुशील शर्मा, एसडीएम सौमिल गौतम, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्चुल माध्यम से होगा योग दिवस, 132 व्हटसेप ग्रुप बनाये क्यूआर कोड स्कैन करके शामिल हो सकते हैं व्हटसेप ग्रुप में

ऊना : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पालमपुर के विकास को 300 करोड़ जारी, आवंटित धनराशि के उपयोग में कोताही एवं लेटलतीफी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी : : आशीष बुटेल

बुटेल ने पदरा और लमलेहड़ में सुनीं समस्याएं पालमपुर, 5 जून :- मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं ग्रामीण आशीष के द्वारा ग्राम पंचायत हंगलोह के पदरा और ग्राम पंचायत लमलेहड़ में लोगों की समस्याओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों के मुखियों को निर्देश : प्रातः कालीन सभा में बच्चों को आई फ्लू बारे करें जागरूक

ऊना, 9 अगस्त – उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आई फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ौत्तरी हो रही है जिसमें ज्यादा बच्चें इसकी चपेट में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

900 अध्यापकों के खिलाफ सरकार ने FIR करने और एक दिन की सैलरी काटने की बात कही ? प्राइमरी टीचर्स ने सुक्खू सरकार पर लगाए गंभीर आरोप – हिमाचल में ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार को आर पार लड़ाई की चेतावनी दी है। 26 अप्रैल से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा निदेशालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए...
Translate »
error: Content is protected !!