शिअद-बसपा गठबंधन सरकार ही  विकास के युग को वापिस लाने के लिए पंजाबियों की सेवा करने का मौका पाने  की हकदार  : सरदार सुखबीर सिंह बादल

by

आप पार्टी पंजाबियों को उसी तरह  धोखा देने  की कोशिश कर रही, जैसे कांग्रेस ने झूठी शपथ खाकर किया
अमलोह/राजपुरा 05फरवरी: शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि राज्य में  विकास, सर्वांगीण शांति और समृद्धि के युग को वापिस लाने के लिए शिअद-बसपा गठबंधन को अकेले पंजाबियों की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए।

पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना मंडी गोबिंदगढ़  (अमलोह) और बनूड़ और राजपुरा में चरनजीत सिंह बराड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा चाहे वह विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण ,  चाहे राज्य को सरप्लस बिजली देना हो , चाहे हवाई संपर्क स्थापित करना हो, पूर्ववर्ती अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार ने रिकॉर्ड विकास किया है। उन्होने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल बर्बाद किए हैं। अब हमारे पास एक और खिलाड़ी है- आप पार्टी जो कांग्रेस की तरह पंजाबियों को ठगने की कोशिश कर रही है।

पंजाबियों से आप पार्टी की गारंटियों के बहकावे में न आने के लिए कहते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा ‘‘ आप पार्टी ने पंजाब में किए गए वादों  में से दिल्ली के निवासियों को सभी महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह प्रदान करने नही किया है। उन्होने कहा कि दिल्ली में बुढ़ापा पेंशन, आटा-दाल और शगुन योजनाओं सहित कोई सामाजिक लाभ नही दिया गया है। ‘‘ दिल्ली में किसानों को मुफ्त बिजली नही मिलती है। बिजली भी 12 रूपये से 13 रूपये प्रति यूनिट की अत्यधिक दरों पर उपलब्ध है।
सरदार बादल ने कहा कि पंजाब के लोग पंजाब के मुददों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल ने  सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर पंजाब की नदियो का पानी , दिल्ली और हरियाणा को देने की मांग की थी। इसने  पंजाब के चार थर्मल प्लांटों को बंद करने के अलावा, किसानों द्वारा पराली जलाने के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होने सबसे अधिक बोली लगाने वाले को पार्टी के टिकट बेचने के लिए अरविंद केजरीवाल की निंदा की। उन्होने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हे टिकट देकर पार्टी राज्य में राजनीतिक माहौल खराब कर रही है। ‘‘ आप ने बठिंडा ग्रामीण में पार्टी का टिकट पूर्व अकाली नेता अमित रतन को दिया है, जिसे  लोगो को ठगने के लिए अकाली दल  से निष्कासित कर दिया गया था। इसने घनौर हलके में एक घोषित अपराधी को पार्टी का टिकट भी दिया है।

कांग्रेस सरकार के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा, ‘‘ यह राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि आपने हरदयाल कंबोज और मदन लाल जलालपुर जैसे कांग्रेस विधायकों को रेत और शराब माफिया की अगुवाई करते देखा है। उन्होने कहा कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को समाप्त करने , खेल किटों के वितरण को समाप्त करने और यहां तक कि विश्व कप कबड्डी को बंद करने के अलावा, सेवा केंद्रों कों बंद कर दिया । उन्होने कहा कि  खेती का कर्जा माफ करना हो, घर घर रोजगार देना, बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपया प्रति माह , बुढ़ापा पेंशन और शगुन योजना का लाभ बढ़ाकर 2500 रूपये तथा 51000 रूपया प्रति माह करना हो, कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए वादों से मुकर गई हैं।
अकाली दल , कांग्रेस पार्टी की तरह कसम खाने में विश्वास नही रखता , कहते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ हम हमेशा अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे हैं’’। उन्होने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला मुख्यिा को 2000 रूपये प्रतिमाह देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि इसके अलावा गठबंधन सरकार उन सभी लोगों को पांच मरला प्लॉट देगी, जिनके पास अपने घर नही है। ‘‘जहां गरीबों को वितरण के लिए आम जमीन उपलब्ध नही है, हम जमीन खरीदेंगें और बेघरों को प्लॉट उपलब्ध कराएंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि जिन लोगों के पास टयूबवैल कनेक्शन नही है, उन्हे शिअद-बसपा सरकार के गठन के तुरंत बाद प्राथमिकता के आधार पर एक कनेक्शन दिया जाएगा।

सरदार बादल ने यह भी घोषणा की कि अगली शिअद-बसपा सरकार  एक लाख सरकारी  नौकरियां  और निजी क्षेत्र में दस लाख नौकरियों का सृजन करेगी। उन्होने कहा कि गठबंधन सरकार, सरकारी  स्कूलों के छात्रों को तकनीकी संस्थानों में 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिनकी टयूशन की लागत  राज्य द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होने यह भी घोषणा की कि निजी क्षेत्र में 75  हफीसदी नौकरियां पंजाबियों के लिए आरक्षित की जाएंगीं।
 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

गांव सभरा : 12 गुरुद्वाारा तथा इतनी ही श्मशानघाट : SGPC ने गंभीर नोटिस लेते हुए इसका जोरदार विरोध किया

अमृतसर, 15 अक्तूबर : पंजाब के कुछ गांव अभी भी ऐसे हैं, जहां पत्तियां (मुहल्ला) अथवा जात-पात के आधार पर गुरुद्वारा साहिबान की स्थापना की गई है तथा अलग श्मशानघाटों का निर्माण किया गया...
article-image
पंजाब

स्व: गौरव की स्मृति को समर्पित स्वैच्छिक ब्लड कैंप  19 फरवरी को गांव मेंहिंदवानी  में

गढ़शंकर  : 15 फरवरी :  जिला रेड क्रॉस सोसायटी के नेतृत्व और बीडीसी ब्लड सेंटर  नवांशहर के तकनीकी सहयोग से गांव मेंहिंदवानी में  सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद और गांव मेंहिंदवानी के निवासियों द्वारा  19...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शाहीद भगत सिंह ने नानके गांव मोरांबाली का मामला : भाजपा नेता निमिषा मेहता व लोगों ने नाराजगी जताई ,शहीद भगत सिंह की माता के नाम पर बने अस्पताल की जगह आम आदमी क्लिनिक लिखने पर

गढ़शंकर – आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा आजादी की लड़ाई में बलिदान करने वाले शहीदों के नाम पर बने सरकारी अस्पतालों के नाम मुहल्ला क्लिनिक व आम आदमी क्लीनिक रखने के विरोध में स्वर...
article-image
पंजाब

लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी पंजाब सरकार: पवन दीवान

डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और खेतीबाड़ी मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा को दी बधाई लुधियाना, 29 सितंबर: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने कहा है कि राज्य के लोगों...
Translate »
error: Content is protected !!