शिअद-बसपा गठबंधन सरकार ही  विकास के युग को वापिस लाने के लिए पंजाबियों की सेवा करने का मौका पाने  की हकदार  : सरदार सुखबीर सिंह बादल

by

आप पार्टी पंजाबियों को उसी तरह  धोखा देने  की कोशिश कर रही, जैसे कांग्रेस ने झूठी शपथ खाकर किया
अमलोह/राजपुरा 05फरवरी: शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि राज्य में  विकास, सर्वांगीण शांति और समृद्धि के युग को वापिस लाने के लिए शिअद-बसपा गठबंधन को अकेले पंजाबियों की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए।

पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना मंडी गोबिंदगढ़  (अमलोह) और बनूड़ और राजपुरा में चरनजीत सिंह बराड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा चाहे वह विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण ,  चाहे राज्य को सरप्लस बिजली देना हो , चाहे हवाई संपर्क स्थापित करना हो, पूर्ववर्ती अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार ने रिकॉर्ड विकास किया है। उन्होने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल बर्बाद किए हैं। अब हमारे पास एक और खिलाड़ी है- आप पार्टी जो कांग्रेस की तरह पंजाबियों को ठगने की कोशिश कर रही है।

पंजाबियों से आप पार्टी की गारंटियों के बहकावे में न आने के लिए कहते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा ‘‘ आप पार्टी ने पंजाब में किए गए वादों  में से दिल्ली के निवासियों को सभी महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह प्रदान करने नही किया है। उन्होने कहा कि दिल्ली में बुढ़ापा पेंशन, आटा-दाल और शगुन योजनाओं सहित कोई सामाजिक लाभ नही दिया गया है। ‘‘ दिल्ली में किसानों को मुफ्त बिजली नही मिलती है। बिजली भी 12 रूपये से 13 रूपये प्रति यूनिट की अत्यधिक दरों पर उपलब्ध है।
सरदार बादल ने कहा कि पंजाब के लोग पंजाब के मुददों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल ने  सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर पंजाब की नदियो का पानी , दिल्ली और हरियाणा को देने की मांग की थी। इसने  पंजाब के चार थर्मल प्लांटों को बंद करने के अलावा, किसानों द्वारा पराली जलाने के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होने सबसे अधिक बोली लगाने वाले को पार्टी के टिकट बेचने के लिए अरविंद केजरीवाल की निंदा की। उन्होने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हे टिकट देकर पार्टी राज्य में राजनीतिक माहौल खराब कर रही है। ‘‘ आप ने बठिंडा ग्रामीण में पार्टी का टिकट पूर्व अकाली नेता अमित रतन को दिया है, जिसे  लोगो को ठगने के लिए अकाली दल  से निष्कासित कर दिया गया था। इसने घनौर हलके में एक घोषित अपराधी को पार्टी का टिकट भी दिया है।

कांग्रेस सरकार के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा, ‘‘ यह राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि आपने हरदयाल कंबोज और मदन लाल जलालपुर जैसे कांग्रेस विधायकों को रेत और शराब माफिया की अगुवाई करते देखा है। उन्होने कहा कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को समाप्त करने , खेल किटों के वितरण को समाप्त करने और यहां तक कि विश्व कप कबड्डी को बंद करने के अलावा, सेवा केंद्रों कों बंद कर दिया । उन्होने कहा कि  खेती का कर्जा माफ करना हो, घर घर रोजगार देना, बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपया प्रति माह , बुढ़ापा पेंशन और शगुन योजना का लाभ बढ़ाकर 2500 रूपये तथा 51000 रूपया प्रति माह करना हो, कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए वादों से मुकर गई हैं।
अकाली दल , कांग्रेस पार्टी की तरह कसम खाने में विश्वास नही रखता , कहते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ हम हमेशा अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे हैं’’। उन्होने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला मुख्यिा को 2000 रूपये प्रतिमाह देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि इसके अलावा गठबंधन सरकार उन सभी लोगों को पांच मरला प्लॉट देगी, जिनके पास अपने घर नही है। ‘‘जहां गरीबों को वितरण के लिए आम जमीन उपलब्ध नही है, हम जमीन खरीदेंगें और बेघरों को प्लॉट उपलब्ध कराएंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि जिन लोगों के पास टयूबवैल कनेक्शन नही है, उन्हे शिअद-बसपा सरकार के गठन के तुरंत बाद प्राथमिकता के आधार पर एक कनेक्शन दिया जाएगा।

सरदार बादल ने यह भी घोषणा की कि अगली शिअद-बसपा सरकार  एक लाख सरकारी  नौकरियां  और निजी क्षेत्र में दस लाख नौकरियों का सृजन करेगी। उन्होने कहा कि गठबंधन सरकार, सरकारी  स्कूलों के छात्रों को तकनीकी संस्थानों में 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिनकी टयूशन की लागत  राज्य द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होने यह भी घोषणा की कि निजी क्षेत्र में 75  हफीसदी नौकरियां पंजाबियों के लिए आरक्षित की जाएंगीं।
 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल चंडीगढ़ की 7.19% जमीन का हकदार है और इसे लेकर रहेंगे : मुकेश अग्निहोत्री

चंडीगढ़ :हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा- पंजाब पुनर्गठन के बाद हिमाचल चंडीगढ़ की 7.19% जमीन का हकदार है और इसे लेकर रहेंगे। जरूरत पड़ी तो हम कानूनी कदम भी उठाएंगे।...
article-image
पंजाब

11 हजार पौदे लगाने का लक्ष्य : मिशन ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत केमिस्ट एसोसिएशन गढ़शंकर द्वारा पौदारौपण

जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी संगरूर श्री बलराम लूथरा व ड्रग इंस्पेक्टर मनप्रीत कुमार ने पौदारौपन कार्य का करवाया शुभारंभ गढ़शंकर : केमिस्ट एसोसिएशन गढ़शंकर द्वारा मिशन ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत गढ़शंकर क्षेत्र में 11 हजार...
article-image
पंजाब

Trees are a unique adornment

Plant trees for Vastu Dosh Nivaran and prosperity /Dr. Bhupinder Vastushastri Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 2 Trees are a unique adornment and gift of nature Apart from producing oxygen, our life-giving air, trees provide positive energy...
article-image
पंजाब

साडे बुजुर्ग, साडा मान’ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समागम व कैंप 17: DC कोमल मित्तल

समागम के दौरान बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच के अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का दिया जाएगा लाभ होशियारपुर, 15 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से बुजुर्गों की...
Translate »
error: Content is protected !!