गढ़शंकर । स्थानीय बंगा चौक के निकट गांधी पार्क स्थित मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों डेमोक्रेटिक पेंशनर्स फ्रंट, जीवन जागृति मंच, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन और फॉरेस्ट वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विचार गोष्ठी की और शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि।
इस समय डीटीएएफ के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार व सुखदेव डानसीवाल, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के नेता डॉ. मंजीत सिंह झल्ली, डेमोक्रेटिक पेंशनर्स फ्रंट के नेता अजीत सिंह बोड़ा व अमरजीत बंगड़, जीवन जागृति मंच के सेवानिवृत्त प्राचार्य बिकर सिंह व वनकर्मी यूनियन के नेता राजिंदर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की फासीवादी और कारपोरेट परस्त सरकार श्रम कानूनों में संशोधन के नाम पर मजदूरों के लंबे संघर्ष के बाद मिले सभी अधिकारों को छीन रही है।
इन कानूनों के साथ, श्रमिकों से सभी प्रकार के अधिकार छीन लिए गए हैं, जिनमें अपनी यूनियन बनाने का अधिकार, अपनी आवाज उठाने का अधिकार और अपने वेतन के लिए लड़ने का अधिकार शामिल है। इस समय डीटीएएफ नेता सतपाल कलेर, जरनैल सिंह, मंजीत सिंह बंगा, नरिंदर कुमार, प्रधान शिक्षक रूपिंदर सिंह नागरा व पवन कुमार, पेंशनभोगी नेता हंस राज गरशंकर व गुरमेल सिंह आदि ने भी मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलियां भेंट की।
शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि : केंद्र की फासीवादी और कारपोरेट परस्त सरकार श्रम कानूनों में संशोधन के नाम पर मजदूरों के लंबे संघर्ष के बाद मिले सभी अधिकारों को छीन रही
May 01, 2023