गढ़शंकर। शिवसेना पंजाब की एक महत्वपूर्ण बैठक गढ़शंकर में राहुल अग्निहोत्री के निवास स्थान पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना पंजाब के युवातर भारत प्रमुख मिक्की पंडित ने कहा कि पंजाब में सनातन धर्म को टारगेट किया जा रहा है। कुछ दिन पहले मोगा में एक हिंदू नेता पर हमला हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई और उसके अगले दिन अमृतसर में ठाकुर द्वारा मंदिर पर ग्रेनेड बम फेंका गया।
इस तरह पंजाब में सनातन धर्म को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। इसे शिव सेना पंजाब कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर राहुल अग्निहोत्री को शिवसेना पंजाब में शामिल किया गया और अग्निहोत्री को जिला होशियारपुर का उपाध्यक्ष व गढ़शंकर का प्रभारी नियुक्त किया गया तथा गढ़शंकर की पूरी व्यवस्था तैयार करने के लिए पूर्ण अधिकार दिए गए। उक्त बैठक में दोआबा अध्यक्ष शिवम वैद, जिला चेयरमैन विकास जसरा, महिला सेना की जिला अध्यक्ष मैडम बागड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए।