शेरगढ़ में नवजन्मी बच्ची के घर जाकर लगाई उसके नाम की नेम प्लेट : 121 नव जन्मी बच्चियों की लोहड़ी डाली : बेटियों के बिना समाज की कल्पना असंभव – ब्रम शंकर जिंपा

by

होशियारपुर, 27 जनवरी:   सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज गांव शेरगढ़ में 121 नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी डाली गई। समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर कैबिनेट मंंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा भी विशेष तौर पर उपस्थित थी। सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ने गांव शेरगढ़ में पहुंच तक नवजन्मी बच्ची प्रीतिका रानी के नाम की नेम प्लेट उसके घर जाकर लगाई। इसके बाद उन्होंने गांव शेरगढ़ के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के साथ लगते स्टेडियम में पहुंच कर नव जन्मी बच्चियों को उपहार देकर उनके परिजनों के साथ ‘धीयां दी लोहड़ी’ को लोहड़ी मनाई।
कैबिनेट मंंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज इस शुभ अवसर पर हम इन नव जन्मी बच्चियों की पहली लोहड़ी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि आज बेटियों की बिना समाज की कल्पना करना असंभव हैं इसलिए लोगों को कन्या भ्रूण हत्या जैसी गलत सोच को त्याग कर बेटियों का सत्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों को समान अवसर मिलने चाहिए क्योंकि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर तरक्की भी कर रही हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिला सशक्ति करण तभी संभव हो सकता है जब बेटियां पढ़ाई कर अपना विकास करें और आर्थिक तौर पर स्वतंत्र हो कर समाज में सिर उठा कर जीएं। उन्होंने समारोह में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और अपना करियर चुने। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग व जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरु कता आती हैं और प्रशासन को समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अलाव जला कर आयोजित लोहड़ी समारोह की पारंपरिक तौर पर शुरु आत भी की। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर डा. ऋतु कुमरा की ओर से महिलाओं को समर्पित लिखी किताब  ‘विग्ज टू फ्लाई’ का भी विमोचन किया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने कहा कि बेटियां तभी समाज में अपना नाम रोशन कर सकती हैं जब उनको परिवार से सहयोग मिले, इस लिए वे बेटियों के परिजनों व खासकर अध्यापकों को अपील है कि वे बच्चियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें और सही दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा दे। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी कार्य कुशलता का लोहा मनवा रही है। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्किट, नाटक,  भी पेश किया और अंत में मुख्य मेहमान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर जिला प्रोग्राम अधिकारी हरदीप कौर, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनप्रीत सिंह, नायब तहसीलदार विजय कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी(ए) सुखविंदर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, सी.डी.पी.ओ दया रानी, सी.डी.पी.ओ मंजू बाला, कृष्ण गोपाल शर्मा, रविंदर शर्मा, सरपंच गुरमीत कौर, सुदेश, कश्मीर सिंह, पवन कुमार, संदीप चेची के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Fast Track Court to be

Hoshiarpur/ May 8 /Daljeet Ajnoha : In order to dispose of the pending cases in Office of Assistant Labour Commissioner, fast track Court will be organized for the first time. This Court will be...
article-image
पंजाब

जालंधर में हुई पहली “ग्रीन स्टांप पेपर” रजिस्ट्री : पंजाब सरकार द्वारा मध्य एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा मध्यम एवं लघु उद्यमों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किए “ग्रीन स्टांप पेपर” द्वारा जालंधर जिले में पहली रजिस्ट्री हुई। डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने रजिस्ट्री...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

1 करोड़ रुपए, 3 किलो सोना लूटा : दीवार फांदकर घर में घुसे थे 4 लुटेरे, बंदूक की नोक पर पारिवारिक सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर धमकाया

अमृतसर : चार नकाबपोश बदमाशों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे अमृतसर कोर्ट रोड पर एक कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती की। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शहर के सबसे पॉश इलाके में...
Translate »
error: Content is protected !!