गढ़शंकर । 18 अगस्त: श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में रविवार को श्री गुरु रविदास महाराज जी का आगमन दिवस बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिसमें गुरु घर श्री खुरालगढ़ साहिब के मुख्य सेवादार भाई केवल सिंह ने श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी महाराज के इतिहास, गुरबाणी व भादों के जेठे रविवार 1515 ईसवी को श्री गुरु रविदास जी महाराज श्री खुरालगढ़ साहिब पहुंचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होनों खा कि इस दिन को मुख्य रख कर आगमन दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी इस स्थान पर 4 साल 2 महीने व 11 दिन रहे यहां पर उन्होंने इलाक़े की संगत को नाम बाणी से जोड़ा। इस लिए आज श्री गुरु रविदास महाराज जी के यहां आने की खुशी में आगमन दिवस मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य सेवादार भाई केवल सिंह चाकर, महासचिव व हैड ग्रंथि भाई नरेश सिंह, सहासचिव चौधरी जीत सिंह बगवाई, कोषाध्यक्ष डा हरभजन सिंह सहुगडा, सह कोषाध्यक्ष भाई सुखदेव सिंह, राजिंदर कुमार सेवादार अन्य सेवादार मौजूद रहे।
श्रीं खुरालगढ साहिब में श्री गुरु रविदास जी का आगमन दिवस मनाया
Aug 19, 2024