बद्दी 17 जनवरी : श्री राम रथ यात्रा अभियान के आठवे दिन शनिवार को भव्य राम ज्योति रथ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। औद्योगिक क्षेत्र थाना में जेबी इंडस्ट्री के एमडी एसके सिंगला द्वारा अयोध्या से आई पवित्र ज्योति का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा वर्धमान चौक, धर्मपुर गुरुद्वारा, भूपनगर, डोरिया , शिव मंदिर थाना, नारंगपुर समेत अनेक स्थानो पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया व चाय ब्रेड के भंडारे लगाए गए। इस पावन अवसर पर राजेश जिंदल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रथ को श्रद्धापूर्वक विदा किया।
इस शुभ अवसर पर विनोद गोयल , विकास झा, दरिया सिंह , गुरबचन सिंह, विनोद शर्मा एवं संदीप सचदेवा एवं कपिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रभु श्रीराम जी के इस पावन रथ की संपूर्ण व्यवस्था एवं देखरेख का कार्यभार विकास झा जी द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक संभाला जा रहा है
फोटो 17, एस के.इंडस्ट्रीज थाना में भव्य रथ यात्रा का स्वागत करते स्थानीय लोग
