गढ़शंकर : माता के पावन नवरात्रों के उपलक्ष में श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समूह नगर निवासियों के सहयोग से माता चिंतपूर्णी जी के दरबार के रास्ते में गांव अलोह हिमाचल प्रदेश में वार्षिक भंडारा 8, 9 तथा 10 अप्रैल को लगाया जा रहा है। इस संबंध में श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर के चेयरमैन ठेकेदार कुलभूषण शौरी तथा अध्यक्ष पवन कुमार हैप्पी की अध्यक्षता में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसके उपरांत पत्रकार वार्ता में ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने बताया कि
माता के पावन नवरात्रों के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समूह नगर निवासियों के सहयोग से 8 से 10 अप्रैल तक वार्षिक विशाल भंडारा लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह पूजा के उपरांत लंगर सामग्री का एक ट्रक और एक बस संगत को लेकर रवाना होगी। उन्होंने इलाके की समूह संगत को इस पावन अवसर पर पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर डॉ अशोक पराशर, विनोद प्रभाकर,
योगराज गंभीर, अजय अग्निहोत्री,
हरपाल सिंह बेदी, विनय शर्मा तथा सहज प्रीत आदि उपस्थित थे।