गढ़शंकर, 20 जुलाई : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा आयोजित दिन-रात चलने वाला 12वां वार्षिक विशाल भंडारा आज 26वें दिन में शामिल हो गया। श्री अमरनाथ जी और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए होशियारपुर मार्ग पर पनसप के गोदाम के पास आयोजित इस 12वें विशाल भंडारे में विभिन्न राज्यों की संगत सहित बड़ी संख्या में संगत भोजन ग्रहण कर रही है जो शिव इच्छा तक चलेगा। लंगर दौरान लंगर कमेटी के सभी सेवादार श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रख रहे हैं । लंगर दौरान लंगर कमेटी के चेयरमैन ठेकेदार कुलभूषण शौरी, अध्यक्ष हरपाल सिंह बेदी, अशोक पाराशर, योगराज गंभीर, विनोद कुमार, अजय अग्निहोत्री, राजीव अरोड़ा, विनय शर्मा, वनीत लंब, बलविंदर टोनी, चेतन कुमार और लंगर समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।