इस कार्यक्रम में भजन गायिका सोनिया लाडी शर्मा और राजमणि शर्मा भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे/महंत पवन कुमार दास
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव पट्टी के प्राचीन ठाकर द्वारा में श्री कृष्ण अष्टमी के उपलक्ष्य में एक शाम कान्हा के नाम कार्यक्रम का 16 अगस्त को मुख्य महंत पवन कुमार दास के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से आयोजन किया जा रहा है
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए महंत पवन कुमार दास ने बताया के इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 15 श्री राम चरित मानव के पाठ प्रातः 9 बजे आरंभ किए जाएंगे 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे श्री राम चरित मानस के पाठ के भोग डाले जाएंगे भंडारा बाद दुपहर 12 बजे से 2 बजे तक रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक संगतों को वितरण किया जाएगा 17 अगस्त को हवन होगा और उपरांत संगतों को भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा
