होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरमत समागम 20 अप्रैल को धन गुरु रामदास लंगर सेवा पुरहीरां में करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जत्थेदार गुरलियाकत सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले प्रातः 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे। उपरांत प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रमुख कीर्तनी जत्था गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा श्रद्धालुओं को निहाल करेगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को गुरु का लंगर निरंतर वितरित किया जाएगा।