नवांशहर । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से नगर कीर्तन सजाया गया। नगर कीर्तन में जहां भारी संख्या में संगत ने भाग लेकर सतनाम वाहेगुरु जी की महिमा का गुणगान किया, वहीं भुजंग गतका पार्टी ने गतका के हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारो की अगुवाई में सजाए नगर कीर्तन से पहले हैड ग्रंथी भाई जसविंदर सिंह ने अरदास की। इसके बाद नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से अंबेडकर चौंक, हीरा जट्टां मोहल्ला, आर्य समाज रोड, राजा मोहल्ला, कोठी रोड, गीता भवन रोड, गुरु रविदास नगर, रेलवे रोड, नेहरु गेट से वापिस गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के प्रमुख चौंकों पर गतका पार्टी द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाए गए, वहीं बैंड बाजे पार्टियां व ट्रालियों पर विराजमान कीर्तनी जत्थों ने श्री गुरुबाणी शबद गायन मिट्टी धुंध जग्ग चाणन होया.., कलितारन गुरु नानक आया.. उच्चा दर बाबे नानक दा.., मेरा सतगुरु नानक प्रकटया.., वाहेगुरु वाहेगुरु बोल वाहेगुरु बोल .. .. शबदो का गायन करते हुए शहरवासियों को धार्मिक रंग में सरोबर किया। मौके पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान मक्खन सिंह ग्रेवाल, हरसुखपाल सिंह ग्रेवाल, त्रिलोक सिंह सेठी, उत्तम सिंह, जसपाल सिंह कोहली, पार्षद परम सिंह खालसा, चरनजोत सिंह, कथावाचक जोबनप्रीत सिंह, भाई राहुल सिंह, सोहन सिंह हाजिर रहे।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर नवांशहर के गुरुद्वारा सिंह सभा से निकला नगर कीर्तन
Nov 06, 2022