गढ़शंकर। श्री गुरु रविदास के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल, श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें गुरु घर के मुख्य सेवादार बाबा केवल सिंह ने श्रद्धालुओं को निहाल किया कीर्तन और बाबा सुरजीत सिंह हीरा ने कथा कीर्तन से संगतों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाबा केवल सिंह जी ने संगतों को श्री गुरु रामदास महाराज जी के गुर इतिहास और बानी से जोड़ा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब तो महान है ही, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार भी महान हैं। अगर कोई जत्थेदारों को गलत शब्द बोलता है और जातिगत भेदभाव की बात करता है तो हमारा पूरा समाज जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के साथ खड़ा है। हम विरसा सिंह बल्टोहा द्वारा इस्तेमाल की गयी अभद्र भाषा की कड़ी निंदा करते हैं।
इस समय कमेटी के अध्यक्ष बाबा केवल सिंह , चेयरमैन डॉ. कुलवरण सिंह, बाबा नरेश सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, जीत सिंह, कैशियर डॉ. हरभजन सिंह, बाबा बलजीत सिंह खालसा, सतपाल सिंह ,डॉ. जसवीर विक्की, डॉ. विपन कुमार मौजूद रहे।