श्री खुरालगढ़ साहिब : श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में शहीदों के सिरताज पांचवें पातशाह श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य सेवादार बाबा केवल सिंह चाकर ने शहीदों के सिरताज पांचवें पातशाह श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का शहीदी सबंधी संगत को बताते हुए संगत से कहा की हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चल कर धर्म के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा के कामो में जुट जाना चाहिए
इस मौके पर कमेटी के मुख्य सेवादार बाबा केवल सिंह चाकर, चेयरमैन डॉ. कुलवरन सिंह, मक्खन सिंह वाहिद पुरी, सरपंच रोशन लाल, बाबा नरेश सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, चौ जीत सिंह, कैशियर बाबा हरभजन सिंह, सतपाल सिंह, बिंदर सिंह , डॉ. जसवीर विक्की, डॉ. किशन बधान, डॉ. सुरेश विजय बिट्टू मौजूद रहे।