गढ़शंकर। गांव नुरपुर जट्टां में श्री गुरू ग्रंथ साहिब के स्वरूप की एक व्यक्ति दुारा बेअदवी करने की घटना निंदनीय है। जिससे हर इंसाान को गहरा दुख हुया है। यह शब्द आज गांव नूरपुर जट्टां में पहुंच कर गांव वासियों से बातचीत करने के बाद पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहे। उन्होंने प्रशासन से आग्राह किया कि इस तरह की दोबारा कोई घटना ना हो इसके लिए प्रशासन अवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व इस तरह की वेअदवी की घटनाओं को अंजाम देकर पंजाब का माहोल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे है। लेकिन पंजाबी इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर अपने धार्मिक ग्रंथों, धार्मिक स्थलों की बेअदवी किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं करेगें और एकजुट होकर ऐसे लोगो की मनसूबों को सफल नहीं होने देगें। उन्होंने कहा कि गांव नुरपुर जट्टां में श्री गय ग्रंथ साहिब के स्वरूप की बेअदवी करने वाले जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। उससे कड़ाई से पूछताछ कर पूरी साजिश का पता लगाया जाए और उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए कदम उठाए जाए।