गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में सोशल सांईस विभाग दुारा श्री गुरू तेग बहादर जी के 400 वर्षाीय प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी पर अधारित विधार्थियों को आन लाईन लेख लिखन के मुकावले करवाए गए। इन मुकावलें में बीएससी भाग पहला की छात्रा शिवानी ने पहला, बीए बीएड भाग पहला की नवरूप कौर ने दूसरा, बीएबीएड के भाग पहला की समुद्धि शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसीपल डा. बलजीत यिंह खहिरा ने मुकावले में अग्रणी रहने वाले विधार्थियों को वधाई दी और कहा इन मुकावलों में आम ज्ञान में बढ़ौतरी होती है और गुरू साहिब जी के ईतिहास से प्रेरणा भी मिलती है।