श्री सालासर धाम व श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को हरमिंदर सिंह संधू ने  किया रवाना

by

होशियारपुर, 13 दिसंबर : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू ने श्री सालासर धाम व श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को चब्बेवाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, सचिव आर.टी.ए आर.एस गिल भी मौजूद थे।
श्री संधू ने कहा कि आज बहुत की खुशी का दिन है कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र के लोग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता के साथ जो भी वादा किया उसे निभाया है। उन्होंने पंजाब वासियों को तीर्थ यात्रा करवाने का वादा भी किया था, जिसे पूरा किया है और पूरे प्रदेश से लोग अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। चब्बेवाल से श्री सालासर धाम और श्री खाटू श्याम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है।
हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पवित्र स्थान श्री हजूर साहिब (नांदेड़), तख्त श्री पटना साहिब (बिहार), वाराणसी, अयोध्या और वृंदान (उत्तर प्रदेश), श्री अजमेर शरीफ (राजस्थान) की यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, माता चिंतपूर्णी जी, माता वैष्णो देवी जी, माता ज्वाला जी आदि स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए रोजाना बसें और रेल गाडिय़ां पंजाब के अलग-अलग स्थानों से जाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए दो तरह के साधनों का प्रबंध राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के धार्मिक स्थानों के लिए यात्रा का साधन रेलगाड़ी व कम दूरी के लिए यात्रा का साधन सडक़ के रास्ते से ए.सी बसों के द्वारा होगा। उन्होंने कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना वरदान सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर मोहन लाल चित्तो, गगनदीप चाणकू, दविंदर सिंह भूनो, बूटा सिंह, लखबीर सिंह, नवजोत सिंह संधू, निरपाल सिंह, रंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, कुलदीप राय, रणवीर सिंह बोहन, सुरिंदर पाल सिंह संधू के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर व  मिड डे मील वर्करों की ज्वलंत मांगों का ज्ञापन सांसद के जरिए पप्रधानमंत्री को भेजने के लिए ज्ञापन पूर्व विधायक गोल्डी को सौपां

गढ़शंकर: आगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर व  मिड डे मील वर्करों की ज्वलंत मांगों को लेकर जोगिंदर कोर, गुरबख्श कोर, परमजीत कोर, रैनूं बाला, सीटू , सीटू के उपाध्यक्ष  महिंदर कुमार बड्डोआण,सीपीएम के जिला सचिव...
article-image
पंजाब

टीचर है ..भाजपा नेता के साथ संबंध बनाने वाली महिला !.. मनोहर लाल धाकड़ से पहले से थी दोस्ती, ट्रांसफर के लिए ब्लैकमेलिंग की जताई जा रही आशंका

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाई दिए थे। इस...
article-image
पंजाब

अंडर-23 महिला क्रिकेट में सुरभि व ममता के शानदार प्रदर्शन से पंजाब ने प्री-क्वार्टर में किया प्रवेश

पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना, प्रधान अमरजीत मेहता व संयुक्त सचिव सुरजीत राय ने टीम को जीत पर दी बधाई प्री-क्वार्टर में उड़ीसा को 5 विकेट से हराकर पूल में किया टाप होशियारपुर /दलजीत अजनोहा...
article-image
पंजाब

समानांतर अधिवेशन करेंगे कर्मचारी और पेंशनर : पंजाब-यूटी कर्मचारियों और पेंशनरों के संयुक्त मोर्चे द्वारा 9 से 11 मार्च को चंडीगढ़ में कर्मचारी और पेंशनर करेंगे समानांतर अधिवेशन

गढ़शंकर । डेमोक्रेटिक एम्प्लाइज फेडरेशन पंजाब की स्टेट कमेटी की आपात बैठक प्रदेश अध्यक्ष जर्मनजीत सिंह व महासचिव हरदीप सिंह टोडरपुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में नौ से...
Translate »
error: Content is protected !!