होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से नियुक्त किए गए जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर के आबजर्वर विधायक सुरेश कुमार ने पार्टी द्वारा शुरु किए गए संगठन सृजन अभियान ने होशियारपुर पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अभियान संबंधी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए और अभियान की सफलता के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि पंजाब में इस समय जो बाढ़ आई हुई है तथा इस हालात में पूरी कांग्रेसी बाढ़ पीड़ितो के साथ खड़ी है। इस बाढ़ के कारण जान-माल का जो नुकसान हुआ है उस पर उन्हें काफी दुख है व वह जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं। कांग्रेस बाढ़ पीड़ितों के साथ इस आपदा की घड़ी में साथ खड़ी है। संगठन सृजन अभियान के तहत होशियारपुर में की गई बैठक संबंधी उन्होंने बताया कि इस सारे अभियान को जनता के बीच लेकर जाना है व कैसे सफल बनाना है इस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस अभियान के माध्यम से संगठन कैसे मजबूत हो व सबको साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति जो पार्टी को मजबूत करे का चयन किया जाना है। पार्टी को ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो बुरे वक्त में साथ देने वाला हो, सभी को साथ लेकर चलने वाला हो, ऐसे व्यक्ति के चयन के लिए अभियान चलाया गया है। इसे हम मंडल एवं बूथ स्तर पर लेकर जाएंगे ताकि आम जनता व कार्यकर्ता की जो आवाज है वह पार्टी तक पहुंचे व पार्टी सही निर्णय ले सके। बैठक में बहुत सारे सुझाव आए, आगे कैसे बढ़ना है इस पर भी खुलकर चर्चा की गई। सुरेश कुमार ने कहा कि इस अभियान की आवश्यकता क्यों पड़ी, क्योंकि राहुल गांधी देश में उस संगठन को खड़ा करना चाहते हैं जो जनता के प्रति जवाबदेह हो, जो साथ लेकर चलने वाला हो, जिसमें नेतृत्व की क्षमता हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो एक बिखराव रहता है तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ता एवं जनता के बीच में जो गैप है, को दूर करने के लिए संगठन सृजन करने जा रहे हैं तथा ऐसा संगठन हम पंजाब के अंदर बनाने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अभियान की सफलता के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, पूर्व वधायक राजिंदर सिंह समाना, मोंटी सहगल आदमपुर, पूर्व विधायक पवन आदिया, पूर्व प्रधान डा. कुलदीप नंदा, पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मनदीप सिंह श्री हरगोविंदपुर, अमरप्रीत सिंह लाली हलका इंचार्ज, जिला प्रधान अरुण डोगरा मिक्की, पूर्व विधायक इंदुबाला, जोगिंदर सिंह गिलजियां, दलजीत सिंह गिलजियां, एडवोकेट रणजीत कुमार, पूर्व चेयरमैन राजेश गुप्ता, शहरी अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, एडवोकेट रोहित जोशी, अश्वनी शर्मा इंटक, रजनीश टंडन, कुलदीप सिंह ब्लाक प्रधान, हैप्पी सूद, सेवा सिंह, सुरिंदर कुमार सिद्धू सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं महिला कांग्रेस की सदस्याएं, पंच, सरपंच तथा जिला परिषद सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष मौजूद थे।
