गढ़शंकर, 10 सितम्बर
पंजाब यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स संयुक्त फ्रंट की संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से आशा वर्करों, मिड डे मील वर्करों तथा अध्यापकों का जत्था डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन के प्रांतीय नेता मास्टर मुकेश कुमार की अगुवाई में रवाना हुआ। फेडरेशन नेता हंसराज गढ़शंकर तथा बलवीर खानपुरी ने कहा कि भगवंत मान की आप सरकार ने चुनावों से प्रदेश के मान भत्ते पर लगी आशा, फैसलीटेटर, मिड डे मील वर्करों तथा जंगलात वर्करों पर न्यूनतम वेतन लागू करने, मुलाजिमों के भत्ते बहाल करके वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था पर सरकार बनने पर सरकार टालमटौल नीति पर चल रही है। उन्होंने मिड डे मील वर्करों को कम से कम वेतन 15 हजार रुपये करने, आशी वर्करों तथा फैसलीटेटरों को 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन देने, अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने के अलावा पुरानी पैंशन योजना तुरंत लागू की जाए। इसी प्रकार ग्रामीण भत्ते एवं बार्डर भत्ते समेत 37 भत्ते समेत वेतन आयोग में बनते गुणांक के एसीपी स्कीम लागू तथा प्राइमरी के खत्म किए पद बहाल करने की मांग की।
इस मौके पर डीटीएफ नेता सुखदेव डांसीवाल, सतपाल कलेर, जगदीप सिंह, संजीव कुमार, गुरमेल सिंह, राजेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह चांदपुर रुडक़ी, कुलदीप कौर, कमला देवी, सुनीता देवी, परमजीत कौर, बलवीर कौर, शशि, पूनम रानी, रीटा रानी, बलविन्द्र कौर, मनजीत कौर, सर्वजीत कौर, कमलजीत कौर, जसविन्द्र कौर, रणजीत कौर, मनजीत कौर तथा बलजीत कौर विशेष रुप से मौजूद थीं।
संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से वर्करों का जत्था रवाना हुआ
Sep 10, 2022