DGP संजय कुंडू सेवानिवृत्त : डीजीपी का पद रिक्त होने पर इसके लिए अब तीन आईपीएस डीजीपी की दौड़ में शामिल

by

एएम नाथ। शिमला : पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। संजय कुंडू की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भराडी में विदाई दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद डीजीपी संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। ऐसे में अब प्रदेश में नए पुलिस प्रमुख के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, देर शाम तक नए डीजीपी को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई। राज्य सरकार ने आचार संहिता को देखते हुए पहले ही चुनाव आयोग से नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अनुमति मांग रखी है। ऐसे में केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मिलने पर ही नए डीजीपी को लेकर अधिसूचना जारी होगी।

 अधिकारियों ने रस्सों से खींचा वाहन – खुली जीप में सवार हुए डीजीपी :   पुलिस लाइन भराड़ी में हुए विदाई समारोह में अधिकारियों ने अनूठे तरीके से कुंडू को विदाई दी। भराड़ी मैदान में संजय कुंडू एक खुली जीप में सवार हुए और पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी के वाहन को रस्सों से खींचा। कुंडू ने सभी पुलिस अधिकारियों, जवानों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विदाई परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीजीपी, आईजी, जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

 

वहीं, अब डीजीपी का पद रिक्त होने पर इसके लिए तीन आईपीएस डीजीपी की दौड़ में हैं। हालांकि, निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ही नए डीजीपी की नियुक्ति की जाएगी। इनमें वरिष्ठता के आधार पर संजय कुंडू से वरिष्ठ और उसी बैच के बिहार निवासी एसआर ओझा वर्तमान में डीजीपी (जेल) हैं। जबकि 1990 बैच के हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रहने श्याम भगत नेगी वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर है। वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। तीसरे नंबर पर 1991 बैच के झारखंड के डॉ. अतुल वर्मा हैं जो वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं।

संजय कुंडू के प्रदेश पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होते ही प्रदेश पुलिस को नया मुख्यालय मिल सकता है। केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने इन तीनों अधिकारियों का पैनल तय किया था।

निर्वाचन आयोग से मंजूरी के बाद होगी डीजीपी की तैनाती : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सिफारिश पर ही नया डीजीपी नियुक्त होना है। इसके लिए भारतीय चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद नए डीजीपी की तैनाती के आदेश जारी हो जाएंगे। अभी तक नए डीजीपी के आदेश जारी नहीं हुए थे।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल पुलिस  बैंड हार्मनी आफ पाइन के कलाकार प्रथम सांस्कृतिक संध्या  में  देंगे प्रस्तुति 

एएम नाथ। चम्बा,28 जुलाई  :  उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला -2024  के तहत पहली सांस्कृतिक संध्या में  हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी आफ पाइन के कलाकार अपनी प्रस्तुति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किशोरों को दूसरी डोज़ का अब तक 64.72 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कियाः डीसी राघव शर्मा

ऊना, 10 फरवरीः उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि 3 फरवरी से आरंभ हुए 15-18 वर्ष आयुवर्ग के लिए दूसरी डोज़ लगाने के टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार तक 64.72 प्रतिशत लक्ष्य...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

CRS ऐप लॉन्च : जनगणना के लिए अमित शाह ने किया : जानिए घर बैठे कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली :  गृहमंत्री अमित शाह ने आज जनगणना भवन में नागरिक पंजीकरण प्रणाली यानि की CRS (Civil Registration System ) ऐप लॉन्च किया।  इस ऐप के जरिए कोई भी आम आदमी किसी भी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहे आरोप दुर्भाग्यपूर्ण, संज्ञान ले मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

इस हफ़्ते जिस तरह के आरोप पुलिस पर लगे हैं, वह पुलिस की साख के लिए ठीक नहीं दिल्ली को पानी देने के मुद्दे पर हिमाचल सरकार के यू टर्न पर बोले जयराम ठाकुर...
Translate »
error: Content is protected !!