अबोहर I आज सफाई अभियान के साथ-साथ पेंटिंग का काम भी किया जा रहा। आज अभियान के दौरान संदीप जाखड़ व उनके समर्थकों ने यहां बेकार पड़ी बुर्जी पर किसानों का दर्द उजागर करती पेंटिंग भी बनाई गई। संदीप जाखड़ ने कहा कि केंद्र द्वारा पास किए गए बिलों के कारण किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के इसी दर्द को उजागर करती हुई यहां एक पेंटिंग बनाई गई है। इस मौके पर नारी शक्ति मीतू गोदारा, नेहा, सोफिया जाखड़ पुत्री मनोज कुमार जाखड़, रेणू वर्मा पुत्री रामजी लाल, मरजीना पुत्री रामजी लाल ने दीवारों पर पेंट के बाद आर्ट वर्क किया। संदीप जाखड़ ने बताया कि दीवारों पर पैंट हो जाने से यह और भी सुंदर लगेगा।