संदीप हंस ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के तौर पर पदभार संभाला

by

जिले में गेहूं की सुचारु खरीद संबंधी नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी
मंडियों में किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी हर बुनियादी सुविधा
होशियारपुर :  2010 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री संदीप हंस ने आज होशियारपुर में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे पटियाला जिले के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर सेवाएं निभा रहे थे। पदभार संभालने से पहले जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से उनको गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री संदीप सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री शिवराज सिंह बल, जिला राजस्व अधिकारी श्री अमनपाल सिंह, जिला विकास फैलो श्री आदित्य मदान के अलावा अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
नव-नियुक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को पारदर्शी तरीके से प्रशासन देने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि साफ-सुथरा प्रशासन देना ही उनकी मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समय पर निपटारा करने के उद्देश्य से वे   6  अप्रैल को जिले के सभी विभागों के प्रमुखों की बैठक ले रहे हैं। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में फील्ड में दौरे किए जाएंगे, इस दौरान विशेष तौर पर जिले के गांवों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फील्ड दौरों का उद्देश्य लोगों की बुनियादी सुविधाओं संबंधी समस्याओं को सुन कर उसका निपटारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला वासियों को बेहतर नागरिक सेवाएं सुचारु रुप से पहुंचाने के लिए सेवा केंद्रों को और ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को जन लहर बना कर जिले को नशा मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिसके लिए पुर्नवास केंद्रों को सशक्त किया जाएगा।
श्री संदीप हंस ने कहा कि जिले में गेहूं की खरीद संबंधी सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को मंडियों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुचारु खरीद प्रबंधों को लेकर सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और मंडियों में आए किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को जिले की सभी मंडियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने की समीक्षा : 40 बैंकों के राज्य प्रमुखों के साथ स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋणों की मंजूरी और वितरण की प्रगति की

चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और राज्यसभा सांसद और वित्तीय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने आज चंडीगढ़ में 40 बैंकों के राज्य प्रमुखों के साथ स्वरोजगार के...
article-image
पंजाब

12 नशे के इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

गढ़शंकर, 20 दिसंबर  : गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 12 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस संबंध में एसएचओ गढ़शंकर जैपाल ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि एसएसपी होशियारपुर...
article-image
पंजाब

भूरी वाले गल्र्स कालेज आफ अैजूकेशन में बसंत पंचमी का त्यौहार उत्साह से मनाया

गढ़शंकर: सत्गुरू भूरीवाले गुरगद्दी परंपरा(गरीबदासी संप्रदाय) के मौजूदा गद्दीनशीन वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों के संरक्षण के नेतृत्व में ईलाका बीत में चल रहे एमबीबीजीआरजीसी गल्र्स कालेज आफ अैजूकेशन मानसोवाल में...
article-image
पंजाब

Hoshiarpur defeated Fatehgarh Sahib by 6

Hoshiarpur’s Pratika, Jasmine, Dhruvika Seth, Sanjana and Janvi performed brilliantly Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /August 4 In the Under-15 Women’s Cricket Inter-District Cricket Competition, the Hoshiarpur team performed brilliantly in the 35-35 overs match and defeated...
Translate »
error: Content is protected !!