गढ़शंकर, 12 फरवरी: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए गांवों व शहरों में गांवों व शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी के तहत किरती किसान यूनियन ने गांव रामगढ़ में एक किसान बैठक का आयोजन किया, जिसमें सभी किसानों को 16 फरवरी को गढ़शंकर पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रेस को बयान देते हुए किसान नेता कुलविंदर सिंह चाहल ने कहा कि केंद्र सरकार की जन-घातक नीतियों के खिलाफ आम जनता में भारी विरोध है। मोदी सरकार दिल्ली आंदोलन के दौरान किसानों की मानी मांगें लागू करने के बजाय लारे लप्पे की नीति अपना रही है। मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, खुदरा क्षेत्र में कॉरपोरेट को न घुसने देने, स्वामीनाथन फॉर्मूले के तहत फसलों के दाम देने तथा हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा कर मोदी सरकार ने कुर्सी संभाली। लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। आज की बैठक में हरजीत सिंह बिदडा, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, पाखर सिंह, अमरजीत सिंह पंच, सोढी सिंह, रमन कुमार, जोगा सिंह और करनैल सिंह आदि किसान मौजूद थे।
Prev
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आयें युवा-सुमित खिमटा : जिला स्तरीय समिति ने आज किया 59 मामलों को अनुमोदित
Nextपंजाब पुलिस जालंधर की टीम ने नामधारी फुटबॉल अकादमी को हराकर टूर्नामेंट का प्रथम जीता ईनाम : कॉलेज वर्ग में सिख नेशनल कॉलेज बंगा ने गढ़शंकर को और ग्रामीण वर्ग में पद्दी सूरा सिंह ने धमाई को हराकर जीता प्रथम पुरस्कार