इलाका बीत के गांव भवानीपुर मजारी में बैठक आयोजित
गढ़शंकर : तहसील गढ़संकर के अधीन पड़ते इलाका बीत के गांव भवानीपुर मजारी के नगर निवासियों तथा नौजवानों की विशेष बैठक सरदारा सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन के प्रांतीय नेता कामरेड रामजी दास चौहान तथा मुलाजिम नेता बलवीर सिंह बैंस ने केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चे के साथ की वादा खिलाफी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के बार्डरों पर समूचे देश के किसानों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा संगठन की अगुवाई में 13 महीने लड़े गए संघर्ष के बाद जो प्राप्तियां की गई थीं, अब मोदी सरकार उनसे पीछे हट रही हैं। एमएसपी के बारे में कमेटी बनाना, बिजली बिल को रद्द करने, झूठे केस खारिज करने तथा लखीमपुर खीरी की घटना के आरोपियों को सख्त सजाएं देने के अपने किए वादे के विपरीत कार्य करके जहां देश के लोगों के साथ द्रोह किया जा रहा है, वहीं अग्निपथ स्कूम के अधीन अग्निवीर भर्ती करने की योजना ला कर किसानों, मजदूरों तथा बेरोजगार नौजवानों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 7 अगस्त से 13 अगस्त तक जय जवान जय किसान के नारे के तहत मार्च निकाले जा रहे हैं। शहीद भगत सिंह के बारे में गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए शहीद भगत सिंह नौजवान सभा तथा छात्र संगठन द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए लड़े जा रहे संघर्ष से एकजुटता प्रकट की गई।
बैठक में मोडलेस साबुन फैक्ट्री के प्रदूषण के विरोध में लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा किए जा रहे संघर्ष को हर तरह से सहयोग दें तथा आर्थिक मदद करने का फैसला भी किया गया।
इस मौके पर जत्थेदार गुरबख्श सिंह, महेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, बलवीर बैंस, नरेश कुमार तथा ट्रेड यूनियन के प्रांतीय नेता कामरेड रामजी दास चौहान व सरदारा सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।
संयुक्त किसान मोर्चे के साथ वादा खिलाफी को लेकर जताया रोष
Aug 13, 2022