गढ़शंकर : सीबीएसई दुारा दसवीं के घोषित नतीजों में दोआबा पब्लिक स्कूल, पारोवाल के विधार्थी सक्षम बस्सी स्कूल में चौथे स्थान पर रहे। सक्षम वस्सी ने दसवीं में 95.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दोआबा पब्लिक सकूल में चौथा स्थान प्राप्त किए। सक्षम बस्सी के पिता रोहित बस्सी व माता तपस्या बस्सी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे सक्षम के अच्छे अंक लेकर स्कूल में चौथे नंबर पर आने पर खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि सक्षम बस्सी कड़ी मिहनत करता है। सक्षम बस्सी ने बताया कि नान मैडीकल की पढ़ाई करना चाहता है। इसलिए अव 11वीं में नान मैडीकल में दाखिला लिया है।
सक्षम बस्सी ने दसवीं में 95.16 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान किया प्राप्त
May 16, 2023